अनुमंडलीय डाकघर झाझा में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
Advertisement
डाकघर में सभी काम जल्द ही होंगे डिजिटल
अनुमंडलीय डाकघर झाझा में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन दी जानकारी, झाझा के डाकघर में ऋषिकेश का गंगाजल उपलब्ध जल्द ही मिलेगा गंगोत्री का भी गंगाजल झाझा : अनुमंडलीय डाकघर झाझा में शाखा डाकघर के कर्मियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए अनुमंडलीय डाकघर निरीक्षक धीरेंद्र कुमार […]
दी जानकारी, झाझा के डाकघर में ऋषिकेश का
गंगाजल उपलब्ध
जल्द ही मिलेगा गंगोत्री का भी गंगाजल
झाझा : अनुमंडलीय डाकघर झाझा में शाखा डाकघर के कर्मियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए अनुमंडलीय डाकघर निरीक्षक धीरेंद्र कुमार धीरज ने कहा कि झाझा के डाकघर में ऋषिकेश का गंगा जल उपलब्ध है. 500 एमएल की कीमत 22 रुपये व 200 एमएल की कीमत 15 रुपये है. उन्होंने बताया कि जल्द ही गंगोत्री का भी गंगा जल झाझा डाकघर में उपलब्ध होगा. उन्होंने उपस्थित शाखा डाक कर्मियों संबोधित करते हुए कहा कि ऊर्जा संरक्षण को लेकर अधिक-से-अधिक लोगों को जागरूक करें एवं एलइडी बल्ब लगाने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 60 रुपये के दर से एलइडी बल्ब दिया जा रहा है.
जबकि शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 70 रुपये प्रति एलइडी दिया जा रहा है. डाकघर उप निरीक्षक ने बताया कि एलइडी बल्ब लेने के लिए आधार कार्ड का होना जरूरी है. उपस्थित सहायक डाकपालों को संबोधित करते हुए उप निरीक्षक ने कहा कि आने वाले दिनों में पोस्टऑफिस का सारा काम डिजिटल होगा और केंद्र सरकार की सारी योजनाएं डाकघर के द्वारा भी संचालित की जायेंगी. उन्होंने उपस्थित डाकपालों से आह्वान करते हुए कहा कि ईमानदारीपूर्वक कार्य करते रहें. ताकि डाकघर उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. मौके पर पोस्ट मास्टर प्रमोद कुमार, विनोद सिंह समेत झाझा एवं चकाई डाकघर के सहायक कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement