28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंस सदस्यों ने प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव का दिया आवेदन

झाझा : प्रमुख गायत्री गौरव के विरोध में पंचायत समिति सदस्यों ने सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह पंचायत समिति सचिव सतीश कुमार को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हस्ताक्षरयुक्त आवेदन दिया. इसमें लिखा है कि जिस विश्वास के साथ हमलोगों ने इनका प्रमुख पद पर चुनाव किया था, उन्होंने वह विश्वास खो दिया है. इन्होंने […]

झाझा : प्रमुख गायत्री गौरव के विरोध में पंचायत समिति सदस्यों ने सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह पंचायत समिति सचिव सतीश कुमार को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हस्ताक्षरयुक्त आवेदन दिया. इसमें लिखा है कि जिस विश्वास के साथ हमलोगों ने इनका प्रमुख पद पर चुनाव किया था, उन्होंने वह विश्वास खो दिया है.

इन्होंने प्रमुख का पदभार लेने के उपरांत अपने पद का पति के साथ मिल कर दुरुपयोग किया है. कार्यों में घोर अनियमितता की है. पंस सदस्यों ने बताया कि प्रमुख अपने कार्यालय में महीने में एक-दो बार ही बैठती हैं. बाकी दिन उनके पति द्वारा कार्य का संचालन किया जाता है. प्रमुख के पति मुन्ना यादव उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेलविंदा में शिक्षक हैं, जो कभी भी विद्यालय नहीं जाते हैं और अपनी पत्नी के पद का धौंस देकर अपने चहेते को प्रभारी बनाकर घर पर हाजिरी रजिस्टर मंगवा कर हाजिरी बना लेते हैं. प्रमुख व उनके पति द्वारा अनावश्यक रूप से प्रखंड के सभी कर्मी और पदाधिकारी पर दबाव बनाते हैं.

इस कारण सरकारी कार्यों में भी बाधा पहुंचती है. सदस्यों ने आरोप लगाया कि पंचायत समिति की विकास योजनाओं का मनमाने तरीके से वितरण करते हैं और उस कार्य के संपादन के लिए प्रमुख पति द्वारा पदाधिकारियों पर दबाव भी बनाया जाता है. सदस्यों ने बताया कि प्रमुख गायत्री देवी योजना एवं वित्त समिति की अध्यक्ष हैं.

बावजूद इसके आज तक एक भी बैठक नहीं बुलायी हैं. इसके चलते जनहित के कार्यों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. प्रमुख समय पर पंचायत समिति की बैठक नहीं बुलाती है. साथ ही प्रमुख द्वारा प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों को बेवजह परेशान किया जाता है एवं ट्रांसफर/पोस्टिंग के नाम पर अवैध राशि की वसूली भी करते हैं. पंचायत समिति के सदस्यों ने बताया कि इसे लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया है. साथ ही इसकी प्रतिलिपि जिलाधिकारी, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को भी दी है.

बोले बीडीओ: बीडीओ सह पंचायत समिति सचिव सतीश कुमार ने बताया की अठारह पंचायत समिति सदस्यों द्वारा प्रमुख के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आवेदन दिया गया है. जिसे जिला को भेज रहा हूं. पंद्रह दिनों के अंदर जिला से एक पर्यवेक्षक आयेंगे, उनकी उपस्थिति में अगली कार्रवाई की जायेगी.
पद के दुरुपयोग का लगाया आरोप
अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन पर इनके हैं हस्ताक्षर
अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन पर प्रखंड क्षेत्र के हथिया भाग दो की बदनिया देवी, महापुर के आलम अंसारी, छापा के राधा देवी, बैजला भाग संख्या एक के मनकवा देवी, पैरगाहा के आझूला देवी, कनोदी के उदय कुमार सिंह, जामू खेरिया के बजरंगी साह, हथिया भाग संख्या एक के अनीता देवी, बाराजोर भाग संख्या दो के मदन मंडल, बोड़वा के युगल किशोर साह, रजला के चंपा देवी, टेलवा के उर्मिला देवी, बलियाडीह के लखन हजाम, बाराकोला के सूखीलाल बास्के, धमना के फूल कुमारी, केशवपुर के मुकेश पासवान, करौदी भाग एक के अब्दुल सत्तार अंसारी, कानन के नवक खातून के हस्ताक्षर हैं.
प्रमुख ने आवेदन में गलत हस्ताक्षर का लगाया आरोप: झाझा. सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार को दिये हस्ताक्षर युक्त आवेदन पर प्रमुख गायत्री गौरव ने सवाल खड़ा कर दिया है. प्रमुख ने कहा कि आवेदन देने के समय 18 में मात्र 15 ही सदस्य उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि राधा देवी व अनीता देवी अनुपस्थिति थी. उनका हस्ताक्षर भी आवेदन पर है. प्रमुख ने बीडीओ को दिये आवेदन में उचित निर्णय लेने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें