36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शव को सड़क पर रख किया यातायात बाधित

िक्रकेट खेलने के दौरान हुए विवाद के बाद मारपीट में जख्मी हरिओम की हो गयी मौत गिद्धौर : रतनपुर गांव निवासी हरिओम कुमार की मौत से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार सुबह बीच सड़क पर शव को रखकर विरोध प्रदर्शन किया. करीब चार घंटे तक मार्ग अवरुद्ध रहने से आमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना […]

िक्रकेट खेलने के दौरान हुए विवाद के बाद मारपीट में जख्मी हरिओम की हो गयी मौत

गिद्धौर : रतनपुर गांव निवासी हरिओम कुमार की मौत से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार सुबह बीच सड़क पर शव को रखकर विरोध प्रदर्शन किया. करीब चार घंटे तक मार्ग अवरुद्ध रहने से आमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग घटना में संलिप्त अाराेपिताें पर अविलंब कार्रवाई करने व पीड़ित परिवार काे उचित मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे. बताते चलें कि बीते शनिवार को क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद को लेकर गांव के ही साव टोला निवासी त्रिलोकी साह का पुत्र अविनाश कुमार, प्रिंस कुमार, प्रमोद साह का पुत्र प्रवीण कुमार गोलू विजय रावत का पुत्र विवेक कुमार ने घर में घुसकर हरिओम की जमकर पिटाई कर दी थी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना के बाद परिजनों ने उसे इलाज को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया.
चिकित्सकों ने उसके गंभीर हालत को देखकर बेहतर इलाज को लेकर पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान बीते सोमवार दोपहर उसने दम तोड़ दिया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह, पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार सिंह, गिद्धौर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार एवं अवर निरीक्षक मनोज कुमार झा वहां पहुंचकर दोषी को शीघ्र गिरफ्तारी करने तथा सरकारी तौर पर मिलने वाला मुआवजा दिलाने की आश्वासन देकर सड़क जाम हटवाया. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीव पांडेय एवं अंचलाधिकारी अखिलेश कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपया की राशि का भुगतान किया गया. लोगों को समझा-बुझाकर शांत करने में मुखिया प्रतिनिधि राकेश सिंह, पवन कुमार सिन्हा, टिंकू सिंह, पप्पू सिंह, जैनेंद्र सिंह, पप्पू सिन्हा, विकास सिंह सहित कई ग्रामीणों ने काफी मशक्कत की. पुलिस शव को सदर अस्पताल जमुई पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें