जमुई : सोनो थाना क्षेत्र के करमटिया जंगल से पुलिस ने रविवार को दो नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री, देसी पिस्टल व नक्सल लेटर हेड के साथ गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान भेलवा मोहनपुर निवासी जमुना यादव के पुत्र संजय यादव व झाझा थाने के माहपुर निवासी पैक्स अध्यक्ष प्रेमनाथ यादव के पुत्र मुकेश कुमार यादव के रूप में कई गयी है.
थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि दोनों अपने साथियों के साथ करमटिया जंगल में किसी घटना को अंजाम देने के लिए बैठक करने आये थे. इधर मुंगेर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सली बेगूसराय जिले के अकहा कुरहा निवासी कारू पासवान को गिरफ्तार कर लिया. एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि इस पर चानन थाना क्षेत्र के जानकीडीह व बेलदरिया गांवों के बीच विगत 25 मई की रात दो ट्रकों को जलाने का मामला दर्ज है.