मझवे पंचायत में सबसे अधिक पायी गयी है अनियमितता: बीडीओ
Advertisement
फर्जी आवास लाभुकों पर होगी प्राथमिकी
मझवे पंचायत में सबसे अधिक पायी गयी है अनियमितता: बीडीओ अन्य पंचायतों में भी कई लाभुक फर्जी पाये गये हैं ग्रामीण आवास सहायक तथा पर्यवेक्षक को किया गया पद से मुक्त जमुई : प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभ उठाने वाले फर्जी लाभुकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. इस बाबत जानकारी देते हुए सदर प्रखंड विकास […]
अन्य पंचायतों में भी कई लाभुक फर्जी पाये गये हैं
ग्रामीण आवास सहायक तथा पर्यवेक्षक को किया गया पद से मुक्त
जमुई : प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभ उठाने वाले फर्जी लाभुकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. इस बाबत जानकारी देते हुए सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि लोगों से प्राप्त शिकायत एवं वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार जांच के बाद उक्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि सबसे अधिक अनियमितता मंझवे पंचायत में पाया गया है. बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि पंचायत में नवीनगर निवासी अनिता कुमारी, काली देवी, सविता देवी, मो. सज्जाद, विष्णु चौधरी, प्रकाश साह, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, श्यामसुंदर कुमार, गोरेलाल पंडित, ज्योति कुमारी तथा डोमनपुरा निवासी सुमन देवी, सीता देवी,
हरला निवासी तिलिया देवी, सोनाय निवासी सोनिया देवी, प्रतापपुर निवासी शबनम खातून सहित 19 लाभुकों पर आवास योजना का फर्जी तरीके से लाभ लेने की शिकायत किया गया था. इसके अलावे क्षेत्र के कुंदरी सनकुरहा पंचायत तथा लखनपुर पंचायत में भी एक फर्जी लाभुक पाये गये हैं. उन्होंने बताया कि योजना का लाभ दिलाने वाले संबंधित पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक तथा पर्यवेक्षक को पद से मुक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार शीघ्र ही उक्त लाभुकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement