जमुई : बीते मंगलवार की देर शाम सिविल सर्जन डॉ. श्याम मोहन दास ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आपातकालीन कक्ष, प्रसव कक्ष, शल्य कक्ष सहित रोगी भर्ती बोर्ड का जायजा लिया. सिविल सर्जन ने आपातकालीन कक्ष तथा रोगी भर्ती वार्ड में व्याप्त गंदगी को देख सफाई कर्मी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक को फटकार लगायी.
निरीक्षण के क्रम में आपातकालीन कक्ष में यत्र-तत्र रखा स्लाइन बोतल, झाड़ू सहित अन्य सामान को व्यवस्थित स्थान पर रखने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने प्रसव कक्ष में मौजूद एएनएम, आशा और ममता कार्यकर्ता को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. साथ ही नवजात को दिये जाने वाले टीका के बाॅक्स में नमी देख स्वास्थ्य कर्मी को फटकार लगाकर कर्तव्य का निर्वहन सही ढंग से करने का निर्देश दिया. इस दौरान भर्ती वार्ड में रह रहे परिजन के द्वारा गैस चूल्हा का इस्तेमाल करने तथा अस्पताल के शौचालय में पीला बल्ब जलते देख उन्होंने स्वास्थ्य प्रबंधक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
सिविल सर्जन श्री दास ने स्वास्थ्य कर्मी सहित साफ-सफाई और विद्युत व्यवस्था कर रहे कर्मियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि अगर विभाग के निर्देशानुसार कार्य नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई किया जायेगा.