36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खराब वाहन का बहाना बना ड्यूटी नहीं की, तो सफाईकर्मी का कटेगा वेतन

जमुई : नगर परिषद कार्यालय के सभागार में सफाई समिति की बैठक उप मुख्य पार्षद राकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अगर कोई सफाई वाहन चालक गाड़ी खराब होने का बहाना बनाकर अपने कर्तव्य का निर्वहन सही तरीके से नहीं करेंगे तो उनको अनुपस्थित मानकर उस दिन का […]

जमुई : नगर परिषद कार्यालय के सभागार में सफाई समिति की बैठक उप मुख्य पार्षद राकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अगर कोई सफाई वाहन चालक गाड़ी खराब होने का बहाना बनाकर अपने कर्तव्य का निर्वहन सही तरीके से नहीं करेंगे तो उनको अनुपस्थित मानकर उस दिन का वेतन काट लिया जायेगा. वार्ड संख्या 10 में कार्यरत सफाईकर्मी अशोक मेहतर के कार्य में उदासीनता पाये जाने पर उनका वेतन स्थगित करते हुए उनके स्थान पर उक्त वार्ड में दूसरे सफाई कर्मी से कार्य कराने का निर्णय लिया गया.

साथ ही सभी जमादार व सफाई पर्यवेक्षक को अपने अपने कार्य क्षेत्र में सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 11 बजे तक सजग होकर सफाई कार्य का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया.अगर अपने कार्य में जमादार या सफाई निरीक्षक उदासीन पाये गये तो उन्हें दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया जायेगा और सेवा से मुक्त करने का भी कार्यवाही प्रारंभ किया जायेगा. कारा अधीक्षक से संपर्क स्थापित कर जेल के सभी वार्ड की सफाई सही तरीके से सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया.

साथ ही उनसे अपने कारा के भीतर मौजूद कचरे को नगर परिषद का सफाई वाहन आने से पूर्व ही जेल परिसर से बाहर एक जगह पर जमा कराने का अनुरोध किया गया. ताकि प्रत्येक दिन मंडल कारा में मौजूद कूड़े-कचरे का नियमित रूप से उठाव हो सके. मौके पर स्वच्छता निरीक्षक मो. सगीर आलम के अलावे सभी सफाई जमादार पर्यवेक्षक वाहन चालक और विकास मित्र मौजूद थे.

उप मुख्य पार्षद राकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई स्थायी समिति की बैठक
ड्यूटी में उदासीनता बरतने पर एक सफाईकर्मी का कटा वेतन
मंडल कारा में सभी जमादार व सफाई पर्यवेक्षक सुबह छह बजे से 11 बजे तक करेंगे सफाई कार्य का निरीक्षण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें