खैरा : थाना क्षेत्र के झुंडों गांव में 21 वर्षीय युवक ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. हालांकि उसने अपनी जान किस कारण दी है यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. सूत्रों की मानें तो युवक कुछ दिनों से मानसिक रूप से बहुत परेशान था और इसी कारण उसने ऐसा कदम उठाया है. जानकारी के अनुसार झुंडों गांव निवासी कारु रविदास के छोटे पुत्र मिथिलेश कुमार ने बुधवार रात फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. परिजनों ने बताया कि बुधवार की रात हम सभी खाना खाकर सोने चले गये थे.
अन्य दिनों की तरह मिथिलेश भी खा पीकर अपने कमरे में सोने चला गया था. गुरुवार सुबह जब परिवार के सब लोग जग गये और वह नहीं उठा. तब थोड़ी शंका होने पर हमने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. इसके बाद घर के पीछे की खिड़की से हमने देखा कि वह फंदे से लटक रहा है. ग्रामीणों की मदद से दरवाजा तोड़ कर हमने उसे नीचे उतारा, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. इधर सूत्रों की माने तो मिथिलेश कुछ दिनों से मानसिक रूप से बीमार था तथा वह अजीब हरकतें करता रहता था.
इसके बाद उसने बुधवार देर रात आत्महत्या कर ली. बताते चलें कि मृतक मिथिलेश कुमार के पिता और दो बड़े भाई पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रहकर जूता बनाने और बेचने का काम करते हैं. इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अवर निरीक्षक रविशंकर प्रसाद और संजय कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया है.