कौआकोल(नवादा)/जमुई : कौआकोल थाना क्षेत्र के रुपौ ओपी के बेनीपुर गांव के पास कोड़वाडीह पहाड़ के नीचे से पुलिस ने शुक्रवार को एक युवक का शव बरामद किया. मृतक की पहचान जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के भलुआना के रहनेवाले नरेश यादव के रूप में की गयी है. नरेश यादव की अपराधियों ने सिर में गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस व गांव के लोगों के अनुसार मृतक का अापराधिक रिकाॅर्ड रहा है. उस पर जमुई जिले के चंद्रदीप थाना, नवादा जिले के रुपौ एवं कौआकोल थाने में आधा दर्जन से अधिक हत्या, रंगदारी, मारपीट, वसूली, लूटपाट व शराब के मामले दर्ज हैं.
बताया जा रहा है कि अपराधी नरेश यादव की सांठगांठ बेनीपुर गांव के ही एक अन्य अपराधी चंदन यादव के साथ थी. दोनों एक ही गिरोह में काम करते थे. दोनों ने रुपौ व कौआकोल थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में शराब का धंधा जोरों से चला रखा था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, चंदन और नरेश में रुपये के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में नरेश की हत्या की गयी है. बहरहाल पुलिस ने मृतक के