जमुई : जिले के चंद्रदीप थाना अंतर्गत अलीगंज से उत्पाद विभाग ने एक पॉल्ट्री फार्म से छापेमारी कर 23 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया. इस बाबत प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि अलीगंज में राजेश पंडित नामक एक युवक द्वारा पॉल्ट्री फॉर्म […]
जमुई : जिले के चंद्रदीप थाना अंतर्गत अलीगंज से उत्पाद विभाग ने एक पॉल्ट्री फार्म से छापेमारी कर 23 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया. इस बाबत प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि अलीगंज में राजेश पंडित नामक एक युवक द्वारा पॉल्ट्री फॉर्म की आड़ में शराब का कारोबार किया जा रहा है. जिसके बाद छापेमारी दल का गठन किया गया व उसके फार्म पर छापेमारी की गयी. उन्होंने बताया कि इस दौरान रॉयल स्टैग,
इंपीरियल ब्लू, मैकडवेल्स, रॉयल चैलेंज और रॉयल ग्रीन ब्रांड का कुल 23 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया. हालांकि इस दौरान उक्त युवक फरार होने में कामयाब रहा, परंतु उन्होंने बताया कि उस पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. और उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
बोधवन तालाब से भी 14 बोतल विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
इस दौरान उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इससे पहले बीते मंगलवार देर रात उत्पाद विभाग ने जिला मुख्यालय के बोधवन तालाब से 14 बोतल विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. उक्त युवक खैरा की ओर से बाइक पर सवार होकर बैग में शराब लेकर आ रहा था. जिसके बाद गुप्त सूचना मिलने पर उत्पाद विभाग की कार्रवाई की गयी. उन्होंने बताया कि इस दौरान बाइक चालक बाइक लेकर भागने में कामयाब रहा परंतु खैरा थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी टुनटुन मांझी नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेजा गया है.