Advertisement
सिकंदरा सीएसपी लूट में शामिल तीन लुटेरा गिरफ्तार
जमुई : बीते चार अप्रैल सिकंदरा थाना क्षेत्र के बेलदरिया स्थित सीएसपी में हुई लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस लूट में शामिल तीन लुटेरों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उक्त बातों की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निशार अहमद शाह ने एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के […]
जमुई : बीते चार अप्रैल सिकंदरा थाना क्षेत्र के बेलदरिया स्थित सीएसपी में हुई लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस लूट में शामिल तीन लुटेरों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उक्त बातों की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निशार अहमद शाह ने एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान देते हुए बताया कि पुलिस ने सिकंदरा थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव से रिंकू यादव तथा चंद्रदीप थाना के कोदवरिया गांव से पवन कुमार तथा संजीत कुमार को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि उक्त तीनों लुटेरा बीते 4 अप्रैल को सिकंदरा थाना क्षेत्र के बेलदरिया स्थित सीएसपी में लूट की घटना को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि पुलिस के समक्ष तीनों ने उस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार भी की है. इस दौरान पुलिस उक्त अपराधियों के पास से सीएसपी संचालक की लूटी गई बजाज पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने अपराधियों के पास से तीन देसी कट्टा, आधा दर्जन जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने यह भी बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के नावाडीह पोखरिया गांव के समीप चार-पांच अपराधी किसी संगीन घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. जिस पर कार्रवाई करने दलबल के साथ पहुंचे सिकंदरा थानाध्यक्ष ने तीनों युवकों को गिरफ्तार किया है. लूट की घटना को लेकर सीएसपी संचालक संदीप दुबे ने 5 लाख रुपये की लूट होने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. हालांकि इस बाबत एसडीपीओ श्री शाह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के समक्ष एक लाख 75 हजार रुपये लूटने की बात स्वीकार भी की है. जिसमें एक लाख 10 हजार रुपये का मोटरसाइकिल तथा अन्य पैसा नकद के रूप में लुट जाने की बात सामने आयी है.
लुटेरों ने पठानी कपड़ा पहन कर लूट को दिया था अंजाम
एसडीपीओ श्री शाह ने बताया कि तीनों लुटेरों ने घटना को अंजाम देने के लिए काले रंग का पठानी कपड़ा पहना था. ताकि वह लोगों की नजर में नहीं आ सके. व लोग उन्हें स्थानीय ना समझकर बाहरी समझें. उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन तीनों की निशानदेही पर वह पठानी कपड़ा भी बरामद कर लिया है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीन अपराधियों में से एक रिंकू यादव का पूर्व से अपराधिक इतिहास भी रहा है. वह पूर्व में आर्म्स एक्ट के एक मामले में जेल जा चुका है. मौके पर पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) लालबाबू यादव, सिकंदरा थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह, अवर निरीक्षक आरके प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement