29 मार्च से 1 अप्रैल तक बैंकों में नहीं होगा कामकाज
Advertisement
बैंक में अवकाश के दौरान एटीएम को करें दुरुस्त
29 मार्च से 1 अप्रैल तक बैंकों में नहीं होगा कामकाज जमुई : आगामी गुरुवार से अवकाश के कारण बैंकों में लगातार 4 दिन बंदी के दौरान लोगों ने एटीएम दुरुस्त करने की मांग की है. हालांकि बैंकों ने कहा है कि वह लोगों की नकदी जरूरतों को पूरा करने के लिए एटीएम में पूरा […]
जमुई : आगामी गुरुवार से अवकाश के कारण बैंकों में लगातार 4 दिन बंदी के दौरान लोगों ने एटीएम दुरुस्त करने की मांग की है. हालांकि बैंकों ने कहा है कि वह लोगों की नकदी जरूरतों को पूरा करने के लिए एटीएम में पूरा पैसा रखेंगे. बताते चलें कि लगातार छुट्टियों के कारण सभी राष्ट्रीय बैंक 29 मार्च से लेकर 1 अप्रैल तक बंद रहेंगे. बताते चलें कि 29 मार्च गुरुवार को महावीर जयंती की छुट्टी होने के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा और बैंक बंद रहेंगे. उसके उपरांत 30 मार्च शुक्रवार को गुड फ्राइडे की छुट्टी है. जबकि 31 मार्च शनिवार को बैंकों की क्लोजिंग डेट होती है और इस दिन बैंक किसी भी प्रकार का लेन-देन नहीं करता तथा 1 अप्रैल को रविवार होने के कारण बैंक में छुट्टी होगी. जिसके बाद आपको बैंकों में लेन-देन करने का अगला मौका 2 अप्रैल को ही मिल सकता है.
तो इस स्थिति में अगर आप बैंकों पर भरोसा करके अपने घर के कामकाज के लिए रुके हैं तो आप सावधान हो जाएं और अपने सारे जरूरी काम निबटाकर 28 मार्च से पहले बैंकों में लेन-देन समाप्त कर ले. नहीं तो कहीं ऐसा ना हो कि खुद का पैसा बैंक में पड़ा रहे और आप बैंक के चक्कर में परेशान होते रहें.
एटीएम के सही संचालन की मांग : लगातार चार दिनों तक बैंक बंद रहने के कारण जहां आम लोगों को परेशानी होगी, वही छोटे-मोटे कारोबारी से लेकर बड़े व्यवसाइयों तक को इससे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. वही इसे लेकर लोगों ने बैंक में अवकाश के दौरान एटीएम का संचालन सही तरीके से किये जाने की मांग की है. बैंक आये खैरा निवासी बलभद्र शर्मा, बिहारी मोहल्ला निवासी रामशरण सिंह, पप्पू कुमार, जमुई निवासी मुकेश कुमार, पिंटू कुमार, जय नाथ तिवारी सहित अन्य लोगों ने बताया कि बैंक की शाखाओं के बंद रहने से सभी तरह की लेनदेन की प्रक्रिया प्रभावित होगी. इस दौरान न तो बैंक ड्राफ्ट बनाये जायेंगे या नहीं बैंक से राशि का लेन देन किया जा सकेगा. परंतु लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बैंकों को चाहिए कि वह अपने एटीएम का संचालन दुरुस्त कर ले. क्योंकि शहर में कई मर्तबा स्थिति ऐसी बनती है कि सभी एटीएम एक साथ काम करना बंद कर देते हैं. तब लोगों को बैंक की शाखाओं पर निर्भर होना पड़ता है. ऐसे में अगर बैंक में अवकाश के दौरान एटीएम ने धोखा दे दिया तब लोग राशि की निकासी को लेकर बिलबिला जायेंगे. ऐसे में यह आवश्यक है कि बैंक अपने एटीएम की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर ले तथा अवकाश के दौरान एटीएम में लोगों की जरूरत के हिसाब से पूरा पैसा डाले. ताकि लोगों को अपने पैसों की निकासी के लिए परेशान न होना पड़े.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement