36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होल्डिंग टैक्स में नहीं की गयी है वृद्धि

वार्डों में खराब पड़े लाइट को बदलने का लिया गया निर्णय बाजार क्षेत्र में लगाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे जमुई : नगर परिषद कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को मुख्य पार्षद रेखा देवी की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई.इस दौरान वित्तिय वर्ष 2018-19 के लिए 82 करोड़ का बजट पारित किया गया. साथ ही अगले […]

वार्डों में खराब पड़े लाइट को बदलने का लिया गया निर्णय

बाजार क्षेत्र में लगाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे
जमुई : नगर परिषद कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को मुख्य पार्षद रेखा देवी की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई.इस दौरान वित्तिय वर्ष 2018-19 के लिए 82 करोड़ का बजट पारित किया गया. साथ ही अगले वित्तिय वर्ष में नगर क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों को आवास, शौचालय तथा पेयजल उपलब्ध कराने के विकास के लिए कार्य करने का निर्णय लिया गया. साथ ही नगर स्थित सभी तालाब और पार्क का सौंदर्यीकरण करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए पांच करोड़ राशि खर्च करने का प्रावधान बजट में किया गया. इसके अलावे नगर क्षेत्र के सभी वार्डों में खराब पड़े लाइट को बदलने और बाजार क्षेत्र में आवश्यकतानुसार सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया गया.
होल्डिंग टैक्स में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं करने का निर्णय लिया गया. पूरे नगर क्षेत्र के सभी वार्ड में सड़क और नाली का निर्माण करने और इस योजना पर 22 करोड़ रुपया खर्च करने का प्रस्ताव पारित किया गया. नगर क्षेत्र के लोगों के जल निकास की समस्या को दूर करने के लिए पूरे नगर क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम तैयार करने का प्रस्ताव पारित किया गया और स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2.5 करोड़ रुपया अगले वित्तीय वर्ष में खर्च करने का निर्णय लिया गया. शहर के अलग अलग वार्डों में आवश्यकतानुसार सार्वजनिक शौचालय और बाजार क्षेत्र में चलंत शौचालय का निर्माण करने का भी निर्णय लिया गया. मौके पर उप मुख्य पार्षद राकेश कुमार, एसीएमओ डा. सुरेंद्र प्रसाद सिंह, नगर पार्षद सुनीता देवी, देवी कुमारी, सुमित्रा देवी, सिकंदर साह, अहिल्या देवी, अलका सिंह, गोपाल पंडित, संगीता सिंह, सीताराम साह, विपिन कुमार, मीना सिंह, डीसु मियां,रीना देवी, अशोक कुमार, संजीव सिंह, ममता देवी, उषा देवी, वंदना कुमारी आदि मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें