जमुई : सरकार आम लोगों के हित को लेकर कृतसंकल्प है. इसको लेकर सभी विभागों में कई जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. अगर स्वास्थ्य विभाग की बात करें तो इस विभाग में गर्भवती महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना, जननी बाल सुरक्षा योजना सहित कई जन कल्याणकारी योजना का संचालन किया जा रहा है. लेकिन वास्तविक लोगों को इससे लाभ मिल रहा है या नहीं इसको लेकर संशय है. जानकारी के अनुसार सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने वाली महिला को सरकार द्वारा उसके खाते में एकमुश्त सहायता राशि दिया जाता है.
इस के सफल संचालन को लेकर विभाग के कई लोग आवश्यक दस्तावेज पर लाभुक की तस्वीर सहित अन्य कागजात लेते हैं. ताजा मामला सदर अस्पताल से जुड़ा हुआ है. जहां निजी संस्थान में प्रसव कराने के बावजूद भी दर्जनों महिलाओं को संबंधित विभाग के अधिकारी के आशीर्वाद से योजनाओं का लाभ दिया गया. हालांकि जब इसको लेकर वास्तविक लाभुक के द्वारा सिविल सर्जन से शिकायत किया गया तो उन्होंने एक जांच टीम का गठन करके वास्तविक रिपोर्ट लाने की बात भी कही. जब मामले का पर्दाफाश हुआ तथा जो इससे सच्चाई निकली वह सबके सामने है. लाभुक गीता देवी, सीता कुमारी, उर्मिला देवी तथा मीना कुमारी ने बताया कि उक्त राशि को लेकर कई निजी स्वास्थ्य संस्थान में प्रसव कराने वाली महिलाओं को भी पदाधिकारी के हस्तक्षेप से लाभ दिया जा रहा है.