शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग
Advertisement
दुकान में आग, 30 लाख का नुकसान
शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग चकाई बाजार की घटना घंटों मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू सरौन(जमुई) : चकाई बाजार स्थित एक कपड़े की दुकान में शॉट सर्किट से लगी भीषण आग में लाखों के कपड़े जलकर राख हो गये. आग देर रात लगभग एक बजे लगी. इसपर काफी मशक्कत के […]
चकाई बाजार की घटना
घंटों मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
सरौन(जमुई) : चकाई बाजार स्थित एक कपड़े की दुकान में शॉट सर्किट से लगी भीषण आग में लाखों के कपड़े जलकर राख हो गये. आग देर रात लगभग एक बजे लगी. इसपर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका. सरकारी बस स्टैंड के सामने बिनोद क्लॉथ स्टोर नामक कपड़े की दुकान में शुक्रवार की देर रात लगभग एक बजे शॉट सर्किट से भीषण आग लग गयी. इससे दुकान में रखे लगभग 30 लाख का कपड़ा जलकर राख हो गया. वहीं इस आग पर काबू पाने के लिए चकाई व चंद्रमंडीह थाना की दमकल गाड़ियों को लगाया गया था. तब जाकर घंटों मशक्कत के
शार्ट सर्किट से…
बाद सुबह के करीब चार बजे आग पर काबू पाया जा सका.
कपड़ा व्यवसायी बिनोद गुप्ता के मुताबिक इस भीषण अग्निकांड में रेडीमेड, कीमती कपड़ा, एलसीडी, प्रिंटर, लैपटॉप, तीन पीस बॉयोमेट्रिक मशीन, गल्ला में रखा पांच हजार रुपये नकद समेत करीब 25 से 30 लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी है. दुकान में 110 खटाल बना हुआ था जिसमें प्रत्येक खटाल में अनुमानित 20 से 30 हजार रुपये के कपड़े रखे हुए थे वहीं बताया कि आग की वजह शॉट सर्किट ही हो सकती है. दुकान संचालक को देर रात करीब डेढ़ बजे दुकान में आग लगने की सूचना मिली. तब वे अपने घर पर थे. जब वो दुकान पर पहुंचे तो देखा दमकल कर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. वहीं दुकान में लगी आग की सूचना रात में पहरा दे रहे बाहदुर द्वारा चकाई थाने को दी गयी थी. सूचना मिलते ही चकाई व चंद्रमंडीह थाने की दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची व घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. मौके पर चकाई थाना अध्यक्ष संजय कुमार, चंद्रमंडीह थाना अध्यक्ष दीपक कुमार समेत बड़ी संख्या में दोनों थाने के जवान आग बुझाने में शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement