23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों व अपराधियों के निशाने पर रहा है बादिलडीह पुल

खैरा : बिहार को झारखंड और नवादा से जोड़ने वाला बादिलडीह पुल नक्सलियों और अपराधी दोनों के निशाने पर रहा है. कभी नक्सली तो कभी अपराधी इस पुल के निर्माण में बाधा बनते रहे हैं. परिणामत: दो राज्य और तीन जिलों के लोगों का सतत प्रयास विफल होता रहा. छह करोड़ की लागत से खैरा […]

खैरा : बिहार को झारखंड और नवादा से जोड़ने वाला बादिलडीह पुल नक्सलियों और अपराधी दोनों के निशाने पर रहा है. कभी नक्सली तो कभी अपराधी इस पुल के निर्माण में बाधा बनते रहे हैं. परिणामत: दो राज्य और तीन जिलों के लोगों का सतत प्रयास विफल होता रहा. छह करोड़ की लागत से खैरा प्रखंड अंतर्गत किउल नदी के बादिलडीह घाट पर पुल झारखंड को जोड़ने वाला है. इससे झारखंड का गिरीडीह जिला और बिहार का जमुई व नवादा जिला जुड़ जायेगा.

बल्कि इसके निर्माण से तीनों जिलों के सुदूर पहाड़ी जंगली और नक्सल क्षेत्रों का आवागमन भी सुलभ हो जायेगा. परंतु अपराधी और नक्सली दोनों इसमें रोड़ा बन रहे हैं. बताते चलें कि इस पुल का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 21 फरवरी 2006 को किया था. निर्माण प्रारंभ होने के कुछ दिनों बाद ही नक्सली वहां आ धमके तथा लेवी की मांग की थी.

लेवी नहीं देने पर कार्य बंद करवा दिया था. संवेदक द्वारा किसी तरह फिर कार्य प्रारंभ करवाया गया. एक साल बाद यहां स्थानीय अपराधी आ धमके और निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों के साथ मारपीट की और काम बंद करवा दिया. बाद में एक स्थानीय अपराधी गिरोह से लेन-देन कर कार्य प्रारंभ हुआ तो पुन: नक्सलियों ने आकर कार्य बंद करवा दिया. कार्य प्रारंभ होने पर 26 जून 09 को पुन: निर्माण कार्य में लगे तीन कर्मचारी अरविंद साव, विपिन साव और अशोक सिंह का अपहरण कर लिया गया. जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद खैरा के पास से छुड़वाया. संवेदक द्वारा कथित नक्सलियों से वार्ता कर 2010 में पुन: कार्य प्रारंभ कराया गया परंतु पुन: नक्सली पहुंचे और लेवी की मांग की तो संवेदक द्वारा लेवी देने की बात कही तो नक्सलियों ने रसीद दिखाने को कहा जो नहीं था. दरियाप्त करने पर पता चला कि नक्सली के नाम पर स्थानीय अपराधियों ने लेवी वसूल ली है.

परिणामत: कार्य पुन: बंद करा दिया गया और तब से कार्य बंद था. इस बीच जमुई और नवादा जिले तथा झारखंड के गिरीडीह जिले के सैकड़ों लोग पुल निर्माण कार्य के लिए धरना और प्रदर्शन करते रहे और उनके प्रयास से जब गत 28 नवम्बर को पुल निर्माण निगम द्वारा मुंगेर के विकास सिंह और सज्जन सिंह को पेटी कांट्रेक्ट देकर काम प्रारंभ करवाया गया तो बीते 26 जनवरी 2013 की रात आठ मजदूरों का अपहरण कर नक्सलियों ने इसके निर्माण को पुन: अधर में लटका दिया था. जिसके बाद पुनः किसी पुल निर्माण का कार्य शुरू किया गया है. जिसके बाद भालोटिया कंस्ट्रक्शन के फोरमैन से अपराधियो ने लेवी को मांग की है. जिसके बाद पुनः पुल निर्माण पर संकट दिख रहा है.

पीड़ित फोरमैन दिनेश समस्तीपुर जिला का रहनेवाला है
दिनेश ने थाने में आवेदन देकर लगायी सुरक्षा
की गुहार
फोरमैन ने बताया कि दो अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी
स्थानीय निवासी के साथ अपराधियों ने की मारपीट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें