दो जनवरी को बिना कुछ बताये घर से निकला था आशीष
Advertisement
छात्र की हत्या, अधजला शव मिला
दो जनवरी को बिना कुछ बताये घर से निकला था आशीष पर्स व मोबाइल के आधार पर हुई शव की शिनाख्त गिद्धौर : थाना क्षेत्र के सिमरटोला निवासी अरविंद दांगी के पुत्र आशीष कुमार (14) का अधजला शव पुलिस ने गुरुवार देर शाम बरामद किया. उसकी हत्या नृशंस तरीके से की गयी है. चेहरा व […]
पर्स व मोबाइल के आधार पर हुई शव की शिनाख्त
गिद्धौर : थाना क्षेत्र के सिमरटोला निवासी अरविंद दांगी के पुत्र आशीष कुमार (14) का अधजला शव पुलिस ने गुरुवार देर शाम बरामद किया. उसकी हत्या नृशंस तरीके से की गयी है. चेहरा व शरीर के कई हिस्सों पर गहरे चोट के निशान हैं. शव की पहचान न हो सके, इसके लिए शव को जलाने का प्रयास किया गया. आशीष मध्य विद्यालय गिद्धौर की आठवीं कक्षा का छात्र था. चतरा-हजारीबाग मुख्य सड़क पर स्थित जपुआ से 700 मीटर अंदर स्थित चिहुटिया गढ़ा में शव पड़ा होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना पर गांव के ग्रामीण, पंचायत प्रतिनिधि व थाना प्रभारी अजय कुमार पंजीकार पुलिस बल के साथ रात में घटनास्थल पर पहुंचे.
खोजबीन करने के बाद बच्चे का पर्स व मोबाइल फोन मिला. इसी के आधार पर शव की शिनाख्त हुई. पुलिस ने वहां से केरोसिन का एक डब्बा भी बरामद किया है. पोस्टमार्टम के बाद छात्र का शव परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने बताया कि किसी से कोई पुरानी दुश्मनी भी नहीं है. आशीष एक सीधा लड़का था. दो जनवरी को बिना किसी को कुछ बताये घर से साइकिल लेकर निकला था. घर नहीं पहुंचने पर परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे. थाना प्रभारी ने बताया कि मामला गंभीर है. पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है. मामले का जल्द उदभेदन कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement