चकाई/झाझा : चकाई प्रखंड स्थित खास चकाई निवासी बसंत मालाकार के 30 वर्षीय पुत्र गौरव मालाकार की मौत मंगलवार सुबह ठंड के चपेट में आने से हो गयी. परिजनों ने बताया कि गौरव बुखार से पीड़ित था. जिसका इलाज किया जा रहा था. सुबह में वह पेशाब करने घर से बाहर निकला और वापस लौटने के क्रम में अचानक आंगन में गिर गया. इलाज कराने डॉक्टर के पास ले जाने के क्रम में उसने दम तोड़ दिया. ग्रामीणों ने बताया कि आंगन में गिरने के उपरांत उसका शरीर ठंडा हो गया था और कांप भी रहा था.
वहीं झाझा प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के रानीकुरा गांव के एक बुजुर्ग की ठंड की चपेट में आने से मंगलवार को मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार उक्त गांव का धनंजय मंडल मंगलवार सुबह अपने खेत में आलू निकाल रहा था. तभी वह बेहोश होकर गिर गया. परिवार के सदस्यों ने उसे उठाकर इलाज के लिए झाझा लाया. जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.