पुलिस को कश्मीर में युवक के घर से कोई अवांछित वस्तु नहीं मिली
Advertisement
पुलिस ने जम्मु कश्मीर स्थित युवक के घर का सत्यापन कराया
पुलिस को कश्मीर में युवक के घर से कोई अवांछित वस्तु नहीं मिली जांच के बाद पुलिस ने युवक को ट्रेन में बैठाया आसनसोल के पते की छानबीन में जुटी पुलिस झाझा : बीते मंगलवार की संध्या संदेहास्पद स्थिति में एक कश्मीरी युवक को झाझा पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी […]
जांच के बाद पुलिस ने युवक को ट्रेन में बैठाया
आसनसोल के पते की छानबीन में जुटी पुलिस
झाझा : बीते मंगलवार की संध्या संदेहास्पद स्थिति में एक कश्मीरी युवक को झाझा पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार उक्त युवक का पता मो मकबूल शेख, पिता सादिक शेख, साकिन कूकरूसा, थाना बेलगाम, जिला कुपवाड़ा कश्मीर है. उसने पुलिस को बताया कि प्रत्येक वर्ष वह ठंड के मौसम में पश्चिम बंगाल के आसनसोल स्थित अपने एक मित्र के घर जाकर ठहरता है. जम्मू कश्मीर में अत्यधिक ठंड पड़ने की वजह से उससे निजात पाने के लिए वह आसनसोल आता है. लेकिन वह भटक गया. पुलिस को उसने बताया कि वह दृष्टिहीन भी है. पुलिस उसके पास से मिले समान एवं अन्य कागजात की गहराई से छानबीन कर रही है.
उसके पास से मिले मतदाता पहचान पत्र एवं अन्य कागजात की जांच की जा रही है. संदिग्ध कश्मीरी से मिले कागजात एवं उसके द्वारा बताये गये पता के आधार पर झाझा पुलिस जमुई पुलिस के सहयोग से जम्मू कश्मीर स्थित उसके पैतृक आवास एवं आसनसोल स्थित उसके दोस्त के घर के बारे में पता लगाया जा रहा है. इस बाबत पूछे जाने पर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सिधेश्वर पासवान ने बताया कि जम्मू कश्मीर स्थित उसके घर का सत्यापन किया गया है.उसके पास से कोई अवांछित वस्तुएं नहीं मिली है. पुलिस छानबीन कर उसे ट्रेन पर बिठा दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement