27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाम सात बजे तक खुला रहेगा आरटीपीएस काउंटर

भीड़ के कारण काउंटर पर अक्सर पैदा हो जाती है विवाद की स्थिति जमुई : विभिन्न प्रमाण पत्रों के बनाने की अंतिम तिथि नजदीक होने को लेकर सोमवार को समाहरणालय परिसर स्थित आरटीपीएस केंद्र में लोगों की खचाखच भीड़ देखी गयी. इस दौरान अपना प्रमाण पत्र जल्दी बनाने को लेकर दो लोग आपस में भिड़ […]

भीड़ के कारण काउंटर पर अक्सर पैदा हो जाती है विवाद की स्थिति
जमुई : विभिन्न प्रमाण पत्रों के बनाने की अंतिम तिथि नजदीक होने को लेकर सोमवार को समाहरणालय परिसर स्थित आरटीपीएस केंद्र में लोगों की खचाखच भीड़ देखी गयी. इस दौरान अपना प्रमाण पत्र जल्दी बनाने को लेकर दो लोग आपस में भिड़ गये, हालांकि इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ.
चरित्र प्रमाण पत्र बनाने को आये सदर प्रखंड क्षेत्र के खंड़सारी गांव निवासी मोहन सिंह, कालू सिंह, खैरा प्रखंड क्षेत्र के नवडीहा गांव निवासी बिरजू कुमार, सज्जन कुमार सहित दर्जनों अभ्यर्थी ने बताया कि आगामी 31 दिसंबर तक ही प्रमाण पत्र बनाया जायेगा. लेकिन यहां सुरक्षाकर्मी नहीं रहने से अक्सर दबंग प्रवृत्ति के लोग अपना मनमानी करते हैं और वाजिब लोगों को इस से वंचित होना पड़ता है.
हालांकि इसको लेकर हमलोगों ने संबंधित पदाधिकारी को लिखित आवेदन भी दिया है. लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक कार्य नहीं किया गया है और परिणाम है कि उक्त लोगों ने आज भी अपना दमखम दिखाया. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन के द्वारा भीड़ को नियंत्रित करके लोगों को कतारबद्ध होकर प्रमाण पत्र लेने को कहा. मारपीट करने वाले युवक को खोजने में पुलिस विफल रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें