22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं का बनता है रोड मैप धरातल पर नहीं उतरता विकास

उदासीनता . डीआरडीए में आधा से भी कम कार्यरत हैं कर्मी व अधिकारी ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं को पूरा करने में आ रही बाधा कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं होने से योजनाओं के कार्यान्वयन पर पड़ रहा है प्रतिकूल असर जमुई : सिर्फ योजना बना देने या रोड मैप तैयार कर लेने से योजनाएं धरातल […]

उदासीनता . डीआरडीए में आधा से भी कम कार्यरत हैं कर्मी व अधिकारी

ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं को पूरा करने में आ रही बाधा
कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं होने से योजनाओं के कार्यान्वयन पर पड़ रहा है प्रतिकूल असर
जमुई : सिर्फ योजना बना देने या रोड मैप तैयार कर लेने से योजनाएं धरातल पर नहीं उतर सकती. जब योजनाओं को धरातल पर अमलीजामा पहनाने वाले अधिकारी व कार्य करने वाले कर्मचारी ही नहीं होंगे तो किसी भी योजना की प्रगति का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है. कुछ यहीं हाल जमुई जिला के ग्रामीण विकास विभाग का है. ग्रामीण विकास विभाग के अधीन ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के साथ-साथ स्वच्छता लोहिया बिहार योजना, इंदिरा आवास योजना एवं मनरेगा जैसे महत्वपूर्ण लोक उपयोगी एवं लाभकारी योजनाएं है. जिसे धरातल पर उतार कर ग्रामीणों को लाभान्वित किया जाना है. लेकिन इन योजनाओं के लिए जिले में जितने पद सृजित हैं.
उनमें से आधे पर भी अधिकारी व कर्मचारी कार्यरत नहीं हैं. डीआरडीए के प्रशासनिक ढांचा पर गौर करें तो इसमें कुल 52 पद स्वीकृत हैं, जिसमें 15 पद पर कर्मी कार्यरत हैं. जबकि 37 पद रिक्त हैं. कार्यरत पदों में से भी परियोजना अर्थशास्त्री, लेखा पदाधिकारी, सांख्यिकी अन्वेषक, तकनीकी सहायक आदि महत्वपूर्ण पदों पर अनुबंध पर कर्मियों को तैनात किया गया है. वहीं अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रशासनिक ढांचा व उसके अधिन चलने वाले महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रशासनिक ढांचा पर गौर करें तो मनरेगा योजना अंतर्गत जिला में 217 पद स्वीकृत हैं, जिसमें से 176 पद पर ही कर्मी कार्यरत हैं व 41 पद रिक्त हैं. इंदिरा आवास योजना अंतर्गत जिले में 177 पद स्वीकृत है जिसमें से 139 कर्मी कार्यरत हैं. वहीं 38 पद रिक्त हैं. लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान अंतर्गत जिला में 27 पद स्वीकृत हैं. जिसमें से 19 पद पर कर्मी कार्यरत हैं व शेष 9 पद रिक्त हैं. पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं होने के कारण योजनाओं के कार्यान्वयन पर प्रतिकुल असर पड़ना स्वाभाविक है.
डीआरडीए अंतर्गत जिला का प्रशासनिक ढांचा
पद का नाम स्वीकृत कार्यरत रिक्त
परियोजना निदेशक सह उप विकास आयुक्त 1 1 0
परियोजना अधिकारी सह निदेशक 2 1 2
परियोजना अर्थशास्त्री 1 1 0
वरीय लेखा पदाधिकारी 1 1 0
लेखा पदाधिकारी 2 1 1
सांख्यिकी अन्वेषक 2 1 1
सहायक परियोजना पदाधिकारी 2 0 2
तकनीकी सहायक 9 3 6
लिपिक सह टंकक 11 2 9
कार्यपालक अभियंता 1 0 1
सहायक अभियंता 2 0 2
लेखापाल/लेखा लिपिक 4 1 3
कार्यालय अधीक्षक 1 1 0
सहायक 3 0 3
आशुलिपिक 2 0 2
वाहन चालक 3 1 2
दफ्तरी/ चालक 5 1 4
कुल 52 15 37
लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान का ढांचा
जिला समन्वयक 1 1 0
सहायक समन्वयक 4 0 0
कंप्यूटर ऑपरेटर 2 2 0
कुल 7 3 4
प्रखंड स्तर पर
प्रखंड समन्वयक 10 6 4
कंप्यूटर ऑपरेटर 10 10 0
कुल 20 16 4
इंदिरा आवास योजना का ढांचा
ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक 14 9 5
लेखा सहायक 10 9 1
ग्रामीण आवास सहायक 153 121 32
कुल 177 139 38
मनरेगा योजना का ढांचा
पद का नाम स्वीकृत कार्यरत रिक्त
कार्यक्रम पदाधिकारी 12 10 2
कनीय अभियंता 10 5 5
लेखापाल 10 4 6
पंचायत तकनीकी सहायक 22 20 2
कंप्यूटर आपरेटर 10 3 7
पंचायत रोजगार सेवक 153 134 19
कुल 217 176 41

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें