22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने अधिकारों से कोई न रहे वंचित

विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर कार्यशाला जमुई : विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर रविवार को स्थानीय कृष्णपट्टी मुहल्ला स्थित भारत के मानवाधिकार एसोसिएशन कार्यालय में परिचर्चा का आयोजन जिलाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह की अध्यक्षता में की गयी. मौके पर मौजूद एसोसिएशन के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि पूरे […]

विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर कार्यशाला
जमुई : विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर रविवार को स्थानीय कृष्णपट्टी मुहल्ला स्थित भारत के मानवाधिकार एसोसिएशन कार्यालय में परिचर्चा का आयोजन जिलाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह की अध्यक्षता में की गयी.
मौके पर मौजूद एसोसिएशन के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि पूरे विश्व में 10 दिसंबर 1948 से ही मानवाधिकार दिवस मनाया जा रहा है. मानवाधिकार का सबसे अधिक उल्लंघन पुलिस विभाग में ही होता है. अगर किसी भी व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक अथवा आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है, तो यह मानवाधिकार का उल्लंघन है. संविधान के द्वारा सभी व्यक्ति को अपनी स्वेच्छा के अनुसार कहीं भी रहने, अपनी इच्छा के अनुसार कार्य करने समेत विभिन्न प्रकार का अधिकार प्रदान किया गया है.
अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा इन अधिकारों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जाता है तो वह मानवाधिकार का उल्लंघन है. सरकार के द्वारा मानव के अधिकारों की रक्षा के लिए मानवाधिकार आयोग की स्थापना की गयी है. साथ ही पूरे देश में मानवाधिकार की रक्षा के लिए कई सरकारी और गैर सरकारी संगठन भी कार्यरत हैं. हमसबों को मानवाधिकार की रक्षा के लिए प्रयास करना चाहिए, तथा मानव के अधिकारों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाना चाहिए. एसोसिएशन की ओर से पूरे जिले में मानव अधिकार की रक्षा के लिए कई कदम उठाये गये हैं. इस अवसर पर सचिव रंजीत पांडेय, अशोक पांडेय, दुर्गा प्रसाद सिंह, संजय कुमार मंडल, पूनम कुमारी, उमेश प्रसाद केशरी, मनोज कुमार यादव, राजेंद्र प्रसाद साह, शमसाद आलम समेत दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
मानवाधिकार हनन व उसके रोक पर चर्चा
सोनो. विश्व मानवाधिकार दिवस पर रविवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय में जमुई लोक स्वत्रेय संगठन द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पीयूसीएल के जिला संगठनकर्ता व जिला प्रभारी डा शोभाकांत ने कार्यक्रम की अध्यक्षता किया जबकि शिक्षक शंभूनाथ जगतबंधु ने कार्यक्रम का संचालन किया.
अतिथि गिरिजा प्रजापति ने मानव अधिकार व कर्तव्य को लेकर विस्तार से चर्चा की वहीं संचालक जगतबंधु ने मानव के जन्म से प्राप्त अधिकारों पर चर्चा करने के अलावे अधिकारों के हनन व उसके रोक पर सुझाव दिया. मौके पर महेंद्र पंडित, समाजसेवी सूर्या, डा नागेश्वर, अश्विनी कुमार पांडेय, महेश कुमार यादव, अरविंद कुमार यादव, लालू यादव, आनंद शर्मा, मंटू यादव, रोहित कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें