जमुई : गिद्धौर निवासी चिमनी व्यवसायी रंजीत सिंह के चिकित्सक की लापरवाही से मौत के बाद उनके शव के पोस्टमार्टम को लेकर परिजनों में उहापोह की स्थिति बनी रही. अपने पुत्र की मौत से उनकी मां गायत्री देवी व पत्नी बबीता देवी समेत उनके अन्य परिजन रोते बिलखते नजर आये. वहीं उनके दोनों पुत्र सौरभ व प्रशांत इधर उधर दौड़ भाग कर लोगों से वस्तु स्थिति का जायजा लेते दिखे.
वहीं उनके परिवार के कुछ सदस्यों के अलावे आसपास के लोग व सगे संबंधी उनके पोस्टमार्टम को लेकर अलग अलग बात कहते दिखे. कोई उनका पोस्टमार्टम जमुई अस्पताल में डाक्टरों की मेडिकल बोर्ड बनबा कर तो कोई जमुई से बाहर करवाने की बात कहता नजर आया. जिसके कारण मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी भी काफी परेशान दिखे. कोई कह रहा था कि जमुई में तो किसी भी कीमत पर पोस्टमार्टम नहीं होना चाहिए. क्योंकि यहां के डाॅक्टर कहीं उनकी मदद न कर दें.