23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएनएम ने कार्यालय में जड़ा ताला

प्रदर्शन. समान काम के बदले समान वेतन की मांग जमुई : समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर शुक्रवार को सदर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अनुबंध पर बहाल एएनएम ने कार्यालय में ताला जड़कर विरोध प्रकट किया. जिससे स्वास्थ्य सुविधा सहित कार्यालय का कार्य बाधित रहा. विरोध प्रकट कर रही एएनएम […]

प्रदर्शन. समान काम के बदले समान वेतन की मांग

जमुई : समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर शुक्रवार को सदर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अनुबंध पर बहाल एएनएम ने कार्यालय में ताला जड़कर विरोध प्रकट किया. जिससे स्वास्थ्य सुविधा सहित कार्यालय का कार्य बाधित रहा. विरोध प्रकट कर रही एएनएम नीतू कुमारी, कुमारी आशा, संगीता कुमारी, सविता कुमारी, मंजुला सिन्हा, सत्यवती कुमारी, सरस्वती कुमारी, वंदना कुमारी आदि ने बतायी कि समान काम करने के बावजूद भी सरकार के साथ उपेक्षित कार्य कर रही है. हमलोगों को कार्य के बदले मात्र 12000 प्रतिमाह दिया जा रहा है. जबकि ए ग्रेड एएनएम को हमलोगों से काफी अधिक वेतन दिया जाता है.
कम वेतन मिलने के कारण हमलोग की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है और हम लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं. हमलोगों के द्वारा जनहित में चलाये जा रहे सभी स्वास्थ्य कार्य योजना के बेहतर संचालन में अहम भूमिका निभाया जा रहा है और थोड़ी सी भूल होने पर वरीय पदाधिकारी की डांट भी सुननी पड़ती है. बावजूद हमारे वेतन में कोई वृद्धि नहीं किया जा रहा है. अपनी मांगों के समर्थन में हम लोग प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बीते 11 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं और जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी. तब तक हम लोग अपने को स्वास्थ्य कार्य से अलग रखेंगे और किसी प्रकार का स्वास्थ्य कार्य चलने नहीं देंगे.
बाद में एएनएम का प्रतिनिधि मंडल अपनी मांगों को लेकर पीएचसी प्रभारी को एक पत्र भी सौंपा. इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सक डॉ. अंजनी कुमार सिन्हा ने बताया कि सूचना के बाद एएनएम को समझा बुझा कर कार्यालय का ताला खुलवा दिया गया है. उन्होंने बताया कि हड़ताल कर्मी को यह कहा गया है कि वे लोग शांति पूर्वक अपनी मांगों को रखें अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही भी किया जा सकता है. चकाई प्रतिनिधि के अनुसार समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर शुक्रवार को भी संविदा पर बहाल एएनएम का धरना-प्रदर्शन जारी रहा. धरना पर बैठी एएनएम डिम्पल रानी, खुशबू गुप्ता सहित अन्य सदस्या ने बतायी कि मांग माने जाने तक हमारा धरना जारी रहेगा. एएनएम जयमाला कुमारी, सुनिता कुमारी, इमेली हॉसदा, सुनैना कुमारी, लता देवी, कुमारी रंजू सिन्हा, नूतन कुमारी, अमृता कुमारी, शिल्पा रानी, मुन्नी कुमारी, पूनम कुमारी, मीरा कुमारी, मधुबाला कुमारी आदि शामिल थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें