28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लचर व्यवस्था से होती है परेशानी

परेशानी . मात्र दो सार्वजनिक शौचालय पर निर्भर है 90 हजार की आबादी कचहरी रोड में डबाकरा भवन के समीप बना शौचालय है जर्जर कोर्ट परिसर में स्थित शौचालय का नहीं होता है सार्वजनिक इस्तेमाल बोधवन तालाब पर बना शौचालय भी हो चुका है पूर्णरूपेण ध्वस्त जमुई : केंद्र और राज्य सरकार जहां एक ओर […]

परेशानी . मात्र दो सार्वजनिक शौचालय पर निर्भर है 90 हजार की आबादी

कचहरी रोड में डबाकरा भवन के समीप बना शौचालय है जर्जर
कोर्ट परिसर में स्थित शौचालय का नहीं होता है सार्वजनिक इस्तेमाल
बोधवन तालाब पर बना शौचालय भी हो चुका है पूर्णरूपेण ध्वस्त
जमुई : केंद्र और राज्य सरकार जहां एक ओर खुले से शौच मुक्त बनाने के लिए शौचालय बनाने हेतु व्यापक पैमाने पर जागरूकता अभियान चला कर शौचालय का निर्माण करा रही है और इसी अभियान के तहत राज्य सरकार ने भी अक्तूबर 2019 तक पूरे जिले को खुल से शौच मुक्त बनाने का निर्देश दिया है. लेकिन सरकार के इस प्रयास को नगर परिषद की लचर व्यवस्था ठेंगा दिखाती नजर आ रही है. वर्तमान समय में नगर क्षेत्र की लगभग 90 हजार आबादी पर मात्र दो सार्वजनिक शौचालय कार्यरत है.
जिसके कारण किसी आवश्यक कार्य से खरीदारी करने के लिए या अन्य कार्य से बाजार आने वाले लोगों को शौच लगने पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इस्तेमाल के लायक नहीं है, जर्जर है शौचालय
नगर क्षेत्र में मात्र डबाकरा भवन के पास बना शौचालय रख-रखाव के अभाव में बिल्कुल जर्जर हो चुका है और यहां पर एक साथ बना पांच शौचालय में एकाध शौचालय को छोड़ कर बाकी कोई भी शौचालय इस्तेमाल के लायक नहीं है. इसके अलावे एक सार्वजनिक शौचालय कोर्ट परिसर में कार्यरत है जिसका इस्तेमाल या तो व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं के द्वारा या अपने जरूरी कार्य से न्यायालय आने वाले लोगों के द्वारा ही किया जाता है. पूरे नगर क्षेत्र में मात्र दो सार्वजनिक शौचालय का होना लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. कई बार तो बाजार आने वाले लोगों को शौच लग जाने पर या तो किसी सगे संबंधी के यहां जाना पड़ता है और सबसे अधिक परेशानी तो महिलाओं को होती है. जिन्हें शौचालय की बात तो छोड़ दीजिए पेशाब लग जाने पर भी काफी कठिनाई होती है. कई बार तो बाजार आने वाले लोगों को शौच लग जाने पर किसी दुकान से बोतल बंद पानी खरीद कर किसी सुनसान जगह पर शौच करने के लिए जाना पड़ता है. जो लोगों के लिए बहुत बड़ी परेशानी का सबब बना हुआ है.
कहते हैं मुख्य पार्षद
पूरे नगर क्षेत्र में 24-24 लाख की लागत से छह शौचालय का निर्माण कराने के लिए निविदा की जा चुकी है. शीघ्र ही नगर क्षेत्र में 14 लाख 50 हजार की लागत से पांच चलंत शौचालय का निर्माण कराया जायेगा.
रेखा देवी, मुख्य पार्षद, नगर परिषद, जमुई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें