जमुई : अब जल्द ही जमुई सदर अस्पताल में आइसीयू की सुविधा लोगों के लिए उपलब्ध हो जायेगी. इसको लेकर कवायद तेज कर दी गयी है. गुरुवार शाम डीएम डॉ कौशल किशोर सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान डीएम श्री किशोर ने सदर अस्पताल में आइसीयू बनाए जाने को लेकर स्थल निरीक्षण किया. इस बाबत डीएम श्री किशोर बताते हैं कि अस्पताल में वर्तमान में ग्राउंड फ्लोर पर ही आइसीयू की सुविधा बहाल की जायेगी. इसको लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है.
उन्होंने बताया कि अस्पताल के सभी इमरजेंसी वार्ड को अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर ही स्थापित करने का निर्देश दिया गया है. इससे गंभीर स्थिति में अस्पताल आने वाले मरीजों को सहूलियत प्रदान होगी. मौके पर सिविल सर्जन डा श्याम मोहन दास, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा सुरेंद्र प्रसाद सिंह, उपाधीक्षक डा नौशाद अहमद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल, जिला अनुश्रवण व मूल्यांकन पदाधिकारी मुकेश कुमार, सदर प्रखंड पीएचसी प्रभारी डा अंजनी कुमार सिन्हा, डा विजयन सत्यार्थी, डा शुची प्रसाद सिंह, डा अरविंद कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक उपेंद्र चौधरी सहित अस्पताल के वरीय व कनीय पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.