जमुई : जिले के लक्ष्मीपुर थाने के मटिया से पिछले 14 अक्तूबर को अपहृत चिमनी भट्ठा व्यवसायी गोपाल मंडल 10 दिनों के बाद सकुशल घर लौट आया़ मंगलवार देर शाम गोपाल हावड़ा-उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस से जमुई पहुंचा और घर आया.
उसके घर पहुंचते ही परिजनों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गयी़ कुछ लोग गोपाल की रिहाई के पीछे पुलिस दबिश की बात कर रहे हैं, तो कुछ लोग फिरौती चुकाने के बाद रिहाई की बात कह रहे हैं. एसपी जयंत कांत ने बताया कि पुलिस गोपाल से पूछताछ कर अपराधियों को चिन्हित कर रही है.