36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहाय खाय के दौरान बरतें ये सावधानियां

जमुई : आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ प्रारंभ हो रहा है. हिंदू धर्म में किसी भी पर्व की शुरुआत स्नान के साथ ही होती है और यह पर्व भी स्नान यानी नहाय-खाय के साथ होता है. हिंदू धर्म में नहाय-खाय का विशेष महत्व है. और अगर बात महापर्व छठ की […]

जमुई : आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ प्रारंभ हो रहा है. हिंदू धर्म में किसी भी पर्व की शुरुआत स्नान के साथ ही होती है और यह पर्व भी स्नान यानी नहाय-खाय के साथ होता है. हिंदू धर्म में नहाय-खाय का विशेष महत्व है. और अगर बात महापर्व छठ की हो तो इसका महत्व और भी बढ़ जाता है. इसलिए छठ के लिए नहाय-खाय करने के दौरान आवश्यक सावधानियां बरतने की आवश्यकता है. इसको लेकर प्रभात खबर से बातचीत के दौरान आचार्य पंडित महेंद्र पांडेय ने महापर्व मनाने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया. प्रस्तुत हैं उसके कुछ प्रमुख अंश.

नेम-निष्ठा का रखें पूरा ध्यान
आचार्य श्री पांडेय बताते हैं कि नहाय-खाय के दिन सर्वप्रथम घर की पूरी साफ-सफाई कर लें. इस दिन सुबह नदी तालाब, कुआं या चापा कल में नहा कर शुद्ध साफ वस्त्र धारण करें. अगर घर के पास गंगा जी हैं तो नहाय खाय के दिन गंगा स्नान जरूर करें. यह बहुत ही शुभ होता है. श्री पांडेय आगे बताते हैं कि छठ करने वाली व्रती महिला या पुरुष को आज के दिन चने की दाल और लौकी की शुद्ध घी में सब्जी बनाना चाहिए. उसमें सेंधा शुद्ध नमक ही डालना चाहिए. इसके साथ बासमती शुद्ध अरवा चावल बनाना चाहिए. तत्पश्चात गणेश जी और सूर्य को भोग लगाकर ही व्रती को सेवन करने के बाद ही घर के सभी सदस्य को भी यही खाना चाहिए. छठ पर्व के दौरान घर के किसी भी सदस्य को मांस मदिरा का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए.
इन बातों का रखें ख्याल
आचार्य श्री पांडेय आगे बताते हैं कि नहाय खाय के दिन व्रती को हमेशा साफ सुथरे और धुले कपड़े ही पहनना चाहिए. नहाय खाय से छठ समाप्त होने तक व्रती महिला और पुरुष को बिस्तर पर नहीं सोना चाहिए. आचार्य श्री पांडेय आगे बताते हैं कि छठ के दौरान आसपास एक अलौकिक माहौल का सृजन होता है. हिन्दू धर्म में खासकर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मनाया जाने वाला यह सबसे बड़ा पर्व है. इसके अलावा यह देश के अन्य राज्यों में भी बड़ी श्रद्धापूर्वक मनाया जाता है. उन्होंने बताया कि छठ महापर्व दूसरे देशों में भी मनाया जाता है. जिसमें मॉरीशस, फिजी, गुयाना आदि देश प्रमुख हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें