17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम के आदेश के बावजूद नहीं मिला सिंचाई कर्मियों को वेतन

जमुई : जिले में मुख्यमंत्री के आदेश का पालन होता नहीं दिख रहा है. त्योहारों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सभी विभागों में तैनात कर्मचारियों व अधिकारियों का वेतन 18 अक्तूबर तक देने के आदेश दिये थे, लेकिन सिंचाई विभाग ने एक बार फिर लापरवाही दिखाते हुए अपने कर्मियों को वेतन नहीं दिया. ऐसे में […]

जमुई : जिले में मुख्यमंत्री के आदेश का पालन होता नहीं दिख रहा है. त्योहारों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सभी विभागों में तैनात कर्मचारियों व अधिकारियों का वेतन 18 अक्तूबर तक देने के आदेश दिये थे, लेकिन सिंचाई विभाग ने एक बार फिर लापरवाही दिखाते हुए अपने कर्मियों को वेतन नहीं दिया. ऐसे में सिंचाई कर्मियों के त्योहार फीके पड़ गये.

अक्तूबर के तीसरे सप्ताह में दीपावली व अंतिम सप्ताह में महापर्व छठ को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने सरकारी पदों पर आसीन कर्मचारी और अधिकारियों का वेतन 18 सितंबर तक देने के निर्देश दिये थे. निर्देश आते ही सभी विभागों में वेतन देने की तैयारी शुरू कर दी और मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार समय से वेतन दे दिया. लेकिन सिंचाई विभाग ने एक बार फिर लापरवाही दिखाते हुए मुख्यमंत्री के आदेश की परवाह नहीं की और सिंचाई कर्मियों को वेतन नहीं दिया

. इससे सिंचाई कर्मियों के त्योहार फीके पड़ गये. इसके अलावे कुछ यही हाल शिक्षा विभाग का भी रहा. शिक्षा विभाग के द्वारा भी लगातार शिक्षकों के प्रति लापरवाह रवैया इख्तियार किया जाता रहा है. और इस त्यौहार भी उन कर्मियों को वेतन का मुंह देखना नसीब नहीं हो सका. जिस वजह से शिक्षकों के घर एक बार फिर दिवाली के त्योहार में प्रकाश नहीं आ सका.

इसके अलावे अन्य भी कई विभागों में स्थिति कुछ ऐसी ही रही. जिन्हें त्योहार में वेतन नसीब नहीं हुआ. परंतु कुछ विभाग ऐसे भी रहे जिसमें कर्मियों को ससमय वेतन मिल जाये इसको।लेकर देर रात तक काम किया गया और कर्मियों को वेतन का भुगतान किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें