13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 हजार 946 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, 736 रहे अनुपस्थित

जमुई : राज्य सरकार के निर्देशानुसार 15 अक्तूबर रविवार को कुल 14 केंद्रों पर दो पालियों में सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया और इस परीक्षा में कुल 12 हजार 946 अभ्यर्थी शामिल हुए. उक्त जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर प्लस टू […]

जमुई : राज्य सरकार के निर्देशानुसार 15 अक्तूबर रविवार को कुल 14 केंद्रों पर दो पालियों में सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया और इस परीक्षा में कुल 12 हजार 946 अभ्यर्थी शामिल हुए.
उक्त जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार प्लस टू राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय, सरस्वती अर्जुन एकलव्य महाविद्यालय , परियोजना बालिका उच्च विद्यालय खैरा , डीएबी पब्लिक स्कूल मनियड्डा ,मध्य विद्यालय खैरमा, परियोजना कामिनी बालिका उच्च विद्यालय मलयपुर , राजकीय कन्या मध्य विद्यालया जमुई , श्यामा प्रसाद सिंह महिला काॅलेज जमुई, रामकृष्ण आवासीय उच्च विद्यालय कृष्णपट्टी, केकेएम कालेज जमुई, प्लस टू उच्च विद्यालय खैरा तथा कृत्या नंद मध्य विद्यालय मलयपुर में परीक्षा केंद्र बनाया गया था. कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए सभी परीक्षा केंद्रो पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस बल और सीसीटीवी कैमरा को लगाया गया था. साथ ही प्रत्येक 24 अभ्यर्थी पर एक वीक्षक को लगाया गया था. दोनों पालियों के परीक्षा के दौरान कुल 734 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाये गये.
परीक्षा के बेहतर संचालन के लिए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी तथा निदेशक डीआरडीए को उड़नदस्ता टीम के रूप में लगाया गया था और प्रत्येक टीम को 3 से 5 परीक्षा केंद्र की जिम्मेदारी दी गयी थी. सभी कार्यपालक अभियंता को पर्यवेक्षक सह संग्रहण टीम के रूम में लगाया गया था और प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी की तैनाती स्टैटिक दंडाधिकारी के रूप में की गयी थी. परीक्षा केंद्र के बाहर अभ्यर्थियों और उनके परिजनों की काफी भीड़ देखी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें