Advertisement
राजमार्ग के गड्ढे में भरा पानी, देर रात तक लगी रही वाहनों की कतार
गिद्धौर : गिद्धौर जमुई मुख्य राजमार्ग पर भौराटांड गांव के समीप एनएच 333 ए पर बने बड़े गड्डे में मालवाहक ट्रक के देर रात्रि फंस जाने के कारण मुख्य राजमार्ग लगभग आठ घंटे तक जाम रहा जाम के दौरान सड़क के दोनों छोर पर तरफ मालवाहक ट्रक यात्री वाहन व दोपहिया वाहनों की लंबी कतार […]
गिद्धौर : गिद्धौर जमुई मुख्य राजमार्ग पर भौराटांड गांव के समीप एनएच 333 ए पर बने बड़े गड्डे में मालवाहक ट्रक के देर रात्रि फंस जाने के कारण मुख्य राजमार्ग लगभग आठ घंटे तक जाम रहा जाम के दौरान सड़क के दोनों छोर पर तरफ मालवाहक ट्रक यात्री वाहन व दोपहिया वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
बतातें चलें कि गिद्धौर जमुई मुख्य राजमार्ग पर नेशनल हाइवे 333 ए के जर्जर हालत के कारण गिद्धौर से जमुई जिला मुख्यालय जाने के क्रम में सड़क पर बने दर्जनों बड़े बड़े गड्ढों में आये दिन मालवाहक ट्रक फंस जाता है, जिससे उक्त मुख्य राजमार्ग पर भयावह जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
बीते कुछ दिनों से जिले में हो रहे लगातार बारिश के कारण मुख्य राजमार्ग पर बने गड्ढे में बारिश के पानी के जमा हो जाने से सड़क तालाब में तब्दील हो जाता है. आये दिन रात के अंधेरे में सड़क पर बने दर्जनों बड़े बड़े गड्डे के आवागमन के दौरान नजर नहीं आने से कई बार दोपहिया वाहन चालक सफर के दौरान दुर्घटना के शिकार हो जान जोखिम में डाल लेते हैं.
इधर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रात 12 बजे के बाद से ही वाहनों का लम्बा जाम गिद्धौर से लेकर रतनपुर तक लगा रहा मालवाहक वाहन के गड्डे में फंस जाने की सूचना मिलने पर कई घंटे बीत जाने के बाद बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा गिद्धौर जमुई मुख्य राजमार्ग पर जाम में फंसे वाहनों को निकालने का प्रयास किया गया. ताकि उक्त सड़क पर जाम को हटाया जा सके एवं मुख्य राजमार्ग पर वाहनों का परिचालन को सामान्य कराया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement