19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधार से लिंक नहीं है राशन कार्ड, तो नहीं मिलेगा राशन

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के द्वारा गत वर्ष 2016-17 के लिए कूपन जारी किया गया था. मई 2017 में कूपन समाप्त हो गया है. जमुई : अगर आपका राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो भविष्य में आपको जन वितरण प्रणाली की दुकान से खाद्यान्न नहीं मिलेगा. जिनका आधार कार्ड लिंक हो गया […]

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के द्वारा गत वर्ष 2016-17 के लिए कूपन जारी किया गया था. मई 2017 में कूपन समाप्त हो गया है.
जमुई : अगर आपका राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो भविष्य में आपको जन वितरण प्रणाली की दुकान से खाद्यान्न नहीं मिलेगा. जिनका आधार कार्ड लिंक हो गया होगा वे ही जन वितरण प्रणाली की दुकान पर राशन लेने जा सकते हैं.
जिनका कार्ड लिंक नहीं है भले ही उनके नाम पर भी राशन मिलेगा, पर राशन का उठाव परिवार के वही सदस्य करेंगे जिनका आधार कार्ड राशन कार्ड से जुड़ा होगा. ऐसे तो खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के द्वारा गत वर्ष 2016-17 के लिए कूपन जारी किया गया था. मई 2017 में कूपन समाप्त होने के बाद लाभुकों को राशन कार्ड पर ही राशन देने का निर्देश जारी किया गया है.
उधर विभागीय निर्देश के अनुपालन में जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा भी आदेश जारी किया गया है कि जन वितरण प्रणाली के सभी दुकानदार राशन कार्ड पर ही राशन मुहैया कराएं. विभाग के द्वारा सभी उपभोक्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वह अपने राशन कार्ड को अपने आधार नंबर से लिंक कराएं.
कार्ड पर नामित सभी सदस्यों को अपना आधार नंबर लिंक कराना जरूरी है. ऐसी स्थिति में सभी लाभुक अपना आधार नंबर संबंधित डीलर या विपणन पदाधिकारी के माध्यम से जमा करावें. ताकि उनका आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक किया जा सके. इसके लिए सितंबर तक का समय उपभोक्ताओं को दिया गया है.
सितंबर के बाद वैसे उपभोक्ता जिन्होंने अपना आधार नंबर राशन कार्ड से लिंक नहीं किया है वह जन वितरण प्रणाली की दुकान पर ना जाएं वरना उन्हें बिना राशन लिए ही लौटना होगा. वहीं वैसे उपभोक्ता जिनके पास आधार कार्ड नहीं है वह वर्तमान में आठ प्रमाण पत्रों में से किसी एक के साथ एक आवेदन लगाकर आधार कार्ड नहीं होने की जानकारी दें. साथ ही नया आधार कार्ड के लिए आवेदित कर उसका एनरोलमेंट नंबर सितंबर माह से पहले अपने डीलर और विपणन पदाधिकारी को उपलब्ध करा दें.
वर्तमान स्थिति
खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी वंदना कुमारी ने बताया कि जिले में आरसी-01 केटेगरी में शहरी क्षेत्र में 85 प्रतिशत तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 80 से 81 प्रतिशत तक आधार कार्ड से राशन कार्ड को लिंक किया जा सका है.
तथा आरसी-02 केटेगरी में मात्र 45 प्रतिशत तक कार्ड को लिंक किया गया है. डीएसओ ने बताया कि जितनी जल्दी हो सके बचे लोग अपना आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक कर ले.
कहते हैं अधिकारी
सभी कार्डधारी अपना आधार कार्ड लिंक करा लें. हो सके तो इस हफ्ते से पहले ही अपना आधार डिटेल हमारे पास जमा कर दें ताकि हम साथ समय उसे आधार कार्ड से लिंक कर सकें. भविष्य में बिना आधार वाले कार्डधारियों को राशन नहीं दिया जायेगा.
वंदना कुमारी, जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी
जिले के किस प्रखंड में हैं कितने कार्डधारी
प्रखंड कार्डधारी
बरहट 12195
चकाई 23667
गिद्धौर 6491
अलीगंज 19666
जमुई 14935
झाझा 19197
खैरा 28595
लक्ष्मीपुर 18799
सिकंदरा 16544
सोनो 17843
कुल 177926

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें