Advertisement
डायन कहकर महिला को पीटा, मामला दर्ज
चकाई : थाना क्षेत्र के कांसजोर गांव निवासी मुनिया देवी ने गांव के ही लोगों पर डायन के आरोप मारपीट करने तथा मैला पिलाने को मामला दर्ज कराया है. महिला ने बताया कि मैं अपने घर के निकट स्थित सरकारी विद्यालय के प्रांगण में लगे चापाकल में पानी लेने गयी थी. इसी बीच गांव के […]
चकाई : थाना क्षेत्र के कांसजोर गांव निवासी मुनिया देवी ने गांव के ही लोगों पर डायन के आरोप मारपीट करने तथा मैला पिलाने को मामला दर्ज कराया है.
महिला ने बताया कि मैं अपने घर के निकट स्थित सरकारी विद्यालय के प्रांगण में लगे चापाकल में पानी लेने गयी थी. इसी बीच गांव के ही विशुनदेव यादव, इन्द्रदेव यादव, भुवनेश्वर यादव, गोवर्धन यादव, अनिता देवी आदि ने मुझे पानी लेने से रोक दिया और कहा कि तुम डायन हो मेरे घर के बच्चे पर जादू टोना कर उसे खा गयी़ जब मैने इस बात का विरोध किया, तो विशुनदेव यादव ने मेरा बाल पकड़कर चापाकल के पास पटक दिया. इसके उपरांत सभी लोगों ने मुझे लात घुंसा से मारने लगा़
इसी दौरान गोर्वधन के कहने पर अनीता देवी ने मैला लाकर मुझे पिलाने का प्रयास किया़ मेरे द्वारा चीखने चिल्लाने पर मेरे पति भोला राणा एवं अन्य गांववाले वहां पहुंचकर मुझे किसी तरह छुड़ाया़ महिला ने बताया कि घटना से मैं काफी सदमें में हूं. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement