जमुई : सदर थाना क्षेत्र के अम्बा गांव में रविवार की सुबह आरा मिल के पास गोली मार कर दौलतपुर निवासी विनय पासवान की हत्या कर दी गयी. जबकि, एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार सुबह आरा मिल पर विनय पासवान गांव के ही ब्रह्मदेव महतो के साथ लकड़ी फड़वा रहा था. इसी क्रम में गांव के ही राजू यादव, दिलीप पासवान, अशर्फी यादव, पोटन यादव व पिंकू सिंह एक स्कॉर्पियो से आया और गोलीबारी शुरू कर दी. इसमें विनय पासवान की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि ब्रह्मदेव महतो गंभीर रूप से घायल हो गया. इसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. मृतक विनय पासवान के चचेरा भाई संजीव कुमार ने घटना को लेकर सदर थाना को जानकारी दी है.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताते चलें कि चार साल पहले राजू यादव के छोटे भाई उपेंद्र यादव की हत्या कर दी गयी थी. इस घटना में विनय पासवान को आरोपित बनाया गया था, जो कुछ ही दिन पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था. थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.