जमुई : बीते शनिवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान शहर में पनपे तनाव के बाद पांचवें दिन बुधवार को शहर अमन-शांति की ओर लौटने लगा है. बुधवार को शहर की सड़कों पर लोगों का आवागमन शुरू हुआ. शहर से सभी मार्गों पर वाहनों का भी परिचालन होता रहा. बाजार की दुकानें भी खुल गयी. लोगों में व्याप्त भय को दूर करने को लेकर जिलाधिकारी डा कौशल किशोर, एसपी जयंतकांत, अनुमंडल पदाधिकारी सुरेश प्रसाद सहित अन्य अधिकारी शहर में घूमते नजर आये. अधिकारी इस दौरान लोगों से दुकान खोलने की भी अपील कर रहे थे.
पुलिस उप महानिरीक्षक विकास वैभव भी शहर की स्थिति का जायजा ले रहे थे. बाजार की दुकानें खुल जाने के वजह से बीते पांच दिनों से अपने घरों में कैद हो चुके लोगों ने राहत की सांस ली. लोग अपने रोजमर्रा की जरूरत की चीजों के लिए व्याकुल नजर आ रहे थे. लोग बाजार के खुलते ही सड़कों पर निकल आये और अपने जरूरत के चीजों की खरीदारी की. इस दौरान चौक चौराहों पर सुरक्षा बल गश्ती करते रहे.