जमुई : शहर में व्याप्त तनाव के बीच शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है. शहर के मुख्य तनाव वाले इलाकों को पुरी तरह से सील कर दिया गया है. हर गली-मोहल्ले, चौक-चौराहे पर बडी संख्या में सुरक्षाबल के जवानों को तैनात किया गया है. जिस वजह से शहर पुरी तरह से दिन भर किले में तब्दील रहा.
इस दौरान लगातार पुलिस के जवान मोटरसाइकिल तथा अन्य वाहनों से शहर की सुरक्षा को लेकर गश्ती करते रहें. दिन भर शहर के सभी स्थानों पर सुरक्षा बल के जवान चौकसी बरतते रहे. इस दौरान शहर में किसी भी प्रकार के वाहन को शहर में प्रवेश करने से रोका जा रहा था. जिस वजह से शहर का संपर्क जिले के अन्य हिस्सों से पूरी तरह से टूट गया. वहीं दूसरे स्थानों से आने जाने वाले वाहनों को खैरा से ही अन्य मार्ग के द्वारा भेजा जा रहा था.जिस वजह से शहर पूरी तरह से सुनसान पड़ा रहा. वहीं इस दौरान पुलिस अधीक्षक जयंतकांत स्वयं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते दिखे. शहर में पूरे दिन तनाव का माहौल व्याप्त रहा.