पहली बार अच्छा लगा था जमुई : डीआइजी
Advertisement
हर हाल में दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा : डीआइजी
पहली बार अच्छा लगा था जमुई : डीआइजी जमुई : शहर में व्याप्त तनाव के दौरान लोगों को शांत रहने की अपील के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक विकास वैभव ने कहा कि डीआइजी का पदभार संभालने के बाद जब मैं पहली बार जमुई आया था तब मुझे जमुई बहुत अच्छा लगा था. यहां के लोग […]
जमुई : शहर में व्याप्त तनाव के दौरान लोगों को शांत रहने की अपील के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक विकास वैभव ने कहा कि डीआइजी का पदभार संभालने के बाद जब मैं पहली बार जमुई आया था तब मुझे जमुई बहुत अच्छा लगा था. यहां के लोग काफी संयमित हैं. परंतु अभी की स्थिति देखकर मेरे मन में जमुई की एक नयी छवि सामने आई है. उन्होंने कहा कि यह जमुई की धरती काफी एतिहासिक रही है. यहां कभी भगवान राम रुके थे तथा यह भगवान महावीर की धरती है. इसलिए आप लोगों से यह विनम्र निवेदन है कि आप इस प्रकार का कोई भी कदम नहीं उठाए जिससे जमुई की छवि खराब हो.
उन्होंने कहा कि मैं पुन: पहली बार जब जमुई को देखा था वही जमुई देखना चाहता हूं. प्रशासन उपद्रवियों पर लगाम लगाने को लेकर सारी प्रयास कर रहा है. इसे लेकर प्रशासन की पैनी नजर है. दोषी हर हाल में बख्शे नहीं जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement