झाझा : रेल डीएसपी सियाराम गुप्ता ने झाझा स्टेशन का निरीक्षण किया.उन्होंने कहा कि जसीडीह- किउल रेलवे खंड पर सुरक्षा को लेकर ट्रेनों के लिए विशेष बल की प्रतिनियुक्ति की मांग की गई है. साथ ही प्रत्येक ट्रेन की गश्ती भी तेज कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि इस रेलखंड की सुरक्षा के लिए हर संभव कार्य किये जायेंगे. दुर्गा पूजा, दीपावली,छठ एवं मुहर्रम पूर्व को लेकर रेल पुलिस ने प्रत्येक ट्रेनों की जांच करनी प्रारंभ कर दी है. जसीडीह से किऊल रेलखंड के अपराधियों की सूची भी तैयार करने का निर्देश सभी थानाध्यक्ष को दिया गया है.
ताकि कार्रवाई की जा सके. लंबी दूरी की लगभग एक्सप्रेस ट्रेनों में स्कॉर्ट पार्टी को सतर्क होकर प्रत्येक बोगी की जांच करनी है. श्री गुप्ता ने बताया कि पूजा तक 24 घंटा रेल पुलिस विभिन्न स्टेशनों में तैनात रहेगी. प्रत्येक ट्रेन में पुलिस बल की तैनाती के लिए रणनीति तय की जा रही है. रेल डीएसपी ने थाना क्षेत्र के विभिन्न कांडों के मामले की जांच की साथ कई आवश्यक निर्देश भी दिया.
उन्होंने बताया कि अगस्त माह में झाझा थाना में 13 मामले शराब से संबंधित दर्ज किये गये थे. सितंबर माह के प्रारंभ में ही सात मामले दर्ज कर लिए गये हैं. इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार, एसआइ श्रीकांत रजक समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे.