30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेल परीक्षार्थी के लिए ही बनाया गया है शिक्षण केंद्र

जमुई : जिला कार्यक्रम पदाधिकारी उच्चतर शिक्षा काशी लाल पासवान की अध्यक्षता में गुरुवार को प्लस टू उवि के सभागार में उवि प्रधान की बैठक हुई. इस दौरान गत माह में किए गए विद्यालय के कार्यों की समीक्षा के बाद डीपीओ श्री पासवान ने उपस्थित विद्यालय प्रधान को बताया कि विभाग द्वारा बीते वर्ष मैट्रिक […]

जमुई : जिला कार्यक्रम पदाधिकारी उच्चतर शिक्षा काशी लाल पासवान की अध्यक्षता में गुरुवार को प्लस टू उवि के सभागार में उवि प्रधान की बैठक हुई. इस दौरान गत माह में किए गए विद्यालय के कार्यों की समीक्षा के बाद डीपीओ श्री पासवान ने उपस्थित विद्यालय प्रधान को बताया कि विभाग द्वारा बीते वर्ष मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में फेल छात्र के आगे की पढ़ाई को लेकर जिले के 45 उवि में बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण व परीक्षा बोर्ड का अध्ययन केंद्र खोला गया है.

उन्होंने बताया कि इस केंद्र में संबंधित छात्र अपने पूर्व के कक्षा उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ अपना पंजीकरण करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि सबको शिक्षा के अधिकार तहत किए जा रहे इस प्रयास में उक्त शिक्षण केंद्र का स्थापना किया गया है. जिसमें पंजीकृत छात्र अध्ययन कर आगामी सत्र में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा पास कर सकते हैं. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि यह प्रशिक्षण केंद्र सरकार द्वारा नामित सभी शिक्षण बोर्ड से मान्यता है. उन्होंने विद्यालय प्रधान से अधिक से अधिक छात्र को केंद्र में पंजीकरण को लेकर प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया. मौके पर साधनसेवी अमित कुमार राकेश कुमार मोहम्मद मुर्तजा आलम सहित उवि के विद्यालय प्रधान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें