36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर पायी गयी बड़ी अनियमितताएं

प्रखंड प्रमुख शीला देवी ने दो पंचायत समिति सदस्यों के साथ आधा दर्जन आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण सोनो : आंगनबाड़ी केंद्र पर अनियमितता की लगातार शिकायत के बाद प्रखंड प्रमुख शीला देवी बीते मंगलवार को अन्य दो पंचायत समिति सदस्यों के साथ आधा दर्जन आंगनबाड़ी केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया. मंगलवार को टेक होम […]

प्रखंड प्रमुख शीला देवी ने दो पंचायत समिति सदस्यों के साथ आधा दर्जन आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण

सोनो : आंगनबाड़ी केंद्र पर अनियमितता की लगातार शिकायत के बाद प्रखंड प्रमुख शीला देवी बीते मंगलवार को अन्य दो पंचायत समिति सदस्यों के साथ आधा दर्जन आंगनबाड़ी केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया. मंगलवार को टेक होम राशन वितरण की तिथि होने के कारण लगभग सभी केंद्र खुले तो पाये गये परंतु टेक होम राशन के वितरण में अनियमितता पकड़ी गयी. प्रमुख ने इन केंद्रों पर पायी गयी अनियमितता को लेकर कार्रवाई हेतु बीडीओ पंकज कुमार को पत्र भेजा है.
उन्होंने अपने पत्र में केंद्र संख्या 35 बैजाडीह का जिक्र करते गये लिखा कि यहां लाभुकों के बीच टीएचआर के रूप में दो किलो चावल व आधा किलो दाल बांटा जा रहा था. तो केंद्र संख्या 36 तेरुखा में डेढ़ किलो चावल व आधा किलो दाल वितरित किया जा रहा था. केंद्र संख्या 100 बेहड़ी में 34 महिलाओं को डेढ़ किलो चावल, आधा किलो दाल व दो अंडे दिया गया. जबकि केंद्र संख्या 15 पर दो किलो चावल व एक किलो दाल के साथ तीन अंडे दिए गये. डोकली के केंद्र संख्या 14 पर महज एक किलो चावल व चार सौ ग्राम दाल का वितरण हुआ तो केंद्र संख्या 18 पर 40 लाभुकों को दो किलो चावल व एक किलो दाल के अलावे ढाई सौ ग्राम सोयाबीन दिया गया.
प्रत्येक केंद्र पर कुल 56 गर्भवती व धात्री महिलाओं को टेक होम राशन के तहत चावल ढाई किलो व दाल सवा किलो देने का प्रावधान है. साथ ही इसके साथ अंडे या सोयाबीन भी दिया जाना है. परंतु निरीक्षण में लगभग सभी जगहों पर कम खाद्यान्न दिया जा रहा था. इतना ही नही अधिकांश जगहों पर टीएचआर पाने वाली लाभुक महिलाओं की संख्या कम थी. प्रमुख ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर होने वाली अनियमितता रुकनी चाहिए. उन्होंने बीडीओ से कार्रवाई के लिए पत्र लिखी है.पत्र में डोकली के एक स्कूल के बंद पाये जाने की भी शिकायत की गई है. केंद्रों पर अनियमितता के आरोप की बाबत सीडीपीओ अमृता रंजन से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि खाद्यान्न का विभागीय दर वास्तविक बाजार मूल्य से काफी कम आता है. जिससे निर्धारित मात्रा में राशन देना संभव नही हो पाता है. केंद्र के विकास समिति द्वारा प्राप्त राशि मे कितनी मात्रा में राशन आता है यह तय किया जाता है. वहीं तय मात्रा लाभुक महिला को दी जाती है.
लेकिन यह मात्रा सभी 56 लाभुकों को मिलना है. यदि इसमें कहीं कोताही बरती जा रही है तो कार्रवाई की जायेगी. इधर बीडीओ पंकज कुमार ने कहा कि प्रमुख द्वारा अपने निरीक्षण से संबंधित पत्र आया है जिसमे कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनियमितता को लेकर कार्रवाई की अनुशंसा की गई है. उन्होंने कहा कि प्राप्त आवेदन के आधार पर जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें