जमुई/सिकंदरा : जनादेश अपमान यात्रा के दूसरे चरण में शुक्रवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जमुई व सिकंदरा पहुंचे. इस दौरान शुक्रवार को जमुई के श्रीकृष्ण सिंह स्टेडिएम व सिकंदरा मुख्य चौक पर आयोजित सभा को उन्होंने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा से गठबंधन करके नीतीश कुमार ने लालू यादव, सोनिया गांधी या तेजस्वी यादव का अपमान नहीं किया, बल्कि बिहार की जनता का
Advertisement
वक्त के हिसाब से सोती जागती है नीतीश की अंतरात्मा :तेजस्वी
जमुई/सिकंदरा : जनादेश अपमान यात्रा के दूसरे चरण में शुक्रवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जमुई व सिकंदरा पहुंचे. इस दौरान शुक्रवार को जमुई के श्रीकृष्ण सिंह स्टेडिएम व सिकंदरा मुख्य चौक पर आयोजित सभा को उन्होंने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा से गठबंधन करके नीतीश कुमार ने लालू यादव, सोनिया […]
वक्त के हिसाब…
अपमान किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने डीएनए को खराब कहने वाले नरेंद्र मोदी से हाथ मिला लिया. उन्होंने डीएनए को खराब कहने पर अपने कार्यकर्ताओं को नाखून व बाल कटवा कर भेजा था, कहां गयी उस डीएनए जांच की रिपोर्ट. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को सृजन घोटाले का मास्टरमाइंड बताते हुए कहा की जिस समय से घोटाले की शुरुआत हुई उस समय सुशील मोदी वित्त मंत्री थे. सरकारी खजाने से करोड़ों रुपये की निकासी होती रही और वित्त मंत्री को भनक तक नहीं लगी,
यह कैसे हो सकता है. इस मामले में गहरी साजिश की आशंका जताते हुए उन्होंने कहा की सरकार भ्रष्टाचारियों को बचाने की कोशिश में लगी हुई है. इसके कारण सृजन घोटाले का केंद्र सबौर में मेरी जनसभा को रोकने के लिये नीतीश ने धारा 144 लागू करवा दी. उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जीरो टालरेंस नीति कहां चला गया. नीतीश कुमार पर चल रहे हत्या के मामले में कोर्ट ने संज्ञान ले लिया. सुशील मोदी पर पांच मामले चल रहे हैं. नीतीश कैबिनेट के 75 प्रतिशत मंत्री दागी हैं. अब उनकी अंतरात्मा क्यों नहीं जाग रही है. उन्होंने कहा की तेजस्वी तो बहाना था इनको बीजेपी की गोद में जाना था.
सभा को राजद सांसद जयप्रकाश यादव, पूर्व श्रम मंत्री सह जमुई विधायक विजय प्रकाश, सिकंदरा विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी, जमुई लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सुधांशु शेखर भास्कर, राजद के जिला उपाध्यक्ष सोफेन्द्र यादव, प्रखंड अध्यक्ष रामविलास यादव, नेरु खान, आनंदी यादव ने भी संबोधित किया.
जनादेश अपमान यात्रा के दूसरे चरण में पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे सिकंदरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement