अपराध. घर में घुस शराबी ने लड़की से किया दुर्व्यवहार
Advertisement
ग्रामीणों ने जाम किया रोड
अपराध. घर में घुस शराबी ने लड़की से किया दुर्व्यवहार दाबिल गांव में नशे में धुत कुछ युवकों ने एक लड़की को घर में अकेला देख उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया, लेकिन लड़की के शोर मचाने पर युवक भागने में सफल रहा. खैरा (जमुई) : थाना क्षेत्र के दाबिल गांव में नशे में […]
दाबिल गांव में नशे में धुत कुछ युवकों ने एक लड़की को घर में अकेला देख उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया, लेकिन लड़की के शोर मचाने पर युवक भागने में सफल रहा.
खैरा (जमुई) : थाना क्षेत्र के दाबिल गांव में नशे में धुत कुछ युवकों ने एक लड़की को घर में अकेली देख उसके साथ दुर्व्यवहार करने का प्रयास किया. हालांकि लड़की द्वारा हो-हल्ला करने पर ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो जाने के कारण युवका का मंसूबा कामयाब नहीं हो सका. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने शनिवार दोपहर जमुई-गिद्धौर पथ को जाम कर आवागमन बाधित कर उक्त मनचले युवक की गिरफ्तारी की मांग की. जानकारी के अनुसार शनिवार को दाबिल गांव निवासी लड़की के साथ गांव के ही कुछ मनचले उसे घर में अकेली पाकर गलत नीयत से उसके घर में घुस गये व दुर्व्यवहार करने की कोशिश की.
घटना शनिवार दोपहर की है जब पीड़िता के माता-पिता धान की रोपनी करने खेत गये हुए थे उस दौरान वह घर पर अकेली थी व उसके बुजुर्ग दादा घर के बाहर बैठे हुए थे. पीड़िता घर के अंदर नहा रही थी. तभी गांव का ही राजेश कुमार सिंह अपने तीन अन्य साथी बमबम सिंह, जितेंद्र साव व रंजीत राम उसके अकेले होने का फायदा उठाकर उसके घर में घुस आया. उस दौरान सभी ने शराब पी रखी थी. उक्त सभी को घर में घुसते देख बाहर बैठे पीड़िता के दादा ने उसे रोकने का प्रयास किया तो सब उसके साथ भी उलझ गये. फिर पीड़िता के हल्ला मचाने पर ग्रामीण इकठ्ठा हो गये व ग्रामीणों के आने पर सभी आरोपित भाग खड़े हुए. घटना से आक्रोशित लोगों ने जमुई-गिद्धौर मार्ग को जाम कर दिया. वहीं मौके पर पहुंचे दाबिल मुखिया मुरारी सिंह ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौके से आरोपित राजेश कुमार सिंह को हिरासत में ले लिया है. आरोपित राजेश शारदा पेट्रोल पंप पर मैनेजर का काम करता है. वहीं इस बाबत थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने बताया कि इस घटना को लेकर अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है. हालांकि पुलिस ने पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement