जमुई : सदर थाना क्षेत्र के महिसौड़ी-महाराजगंज रोड स्थित विमला विवाह भवन के नीचे स्थित एक दुकान का शटर काटकर चोरों ने हजारों की संपत्ति चुरा ली. दुकान मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर दल-बल के साथ पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष जेके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरों ने दुकान से सिगरेट, गुटखा सहित कुछ खुले पैसे सहित हजारों के सामान की चोरी कर ली. पुलिस मामले की छानबीन करते हुए उस जगह पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर छानबीन कर रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर आजाद नगर निवासी मोनू खान और एक अन्य युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
बताते चलें कि एक सप्ताह पूर्व अस्पताल रोड स्थित आशीष फार्मा का शटर काटकर चोरों ने एक लैपटॉप तथा 12 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली थी. इस मामले में भी दुकान मालिक द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी लेकिन अभी तक पुलिस न तो चोरी की घटना का उद्भेदन कर पाई, न ही चोरी हुए सामान की बरामदगी. बहरहाल, लगातार दुकान का शटर काटकर चोरी होने की घटना से व्यवसायी परेशान हैं. पुलिस के प्रति व्यवसायियों का आक्रोश दिख रहा है.