दिशा-निर्देश. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसपी ने दी सख्त हिदायत
Advertisement
जीपीएस लगे वाहनों से होगी गश्ती
दिशा-निर्देश. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसपी ने दी सख्त हिदायत शहर व शहरवासियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक गंभीर दिखे. क्राइम मीटिंग के दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त िनर्देश दिया कि अब जीपीएस लगे वाहनों से ही गश्ती की जाये. जमुई : पुलिस अधीक्षक जयंतकांत की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष […]
शहर व शहरवासियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक गंभीर दिखे. क्राइम मीटिंग के दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त िनर्देश दिया कि अब जीपीएस लगे वाहनों से ही गश्ती की जाये.
जमुई : पुलिस अधीक्षक जयंतकांत की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. मौके पर सभी थानाध्यक्ष को शराब से संबंधित केस में सभी थानाध्यक्षों को अभियुक्त के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान खैरा व झाझा थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन-तीन अपराध कर्मियों पर सीसीए का प्रस्ताव समर्पित किया गया है. इस दौरान खैरा थानाध्यक्ष को अमरजीत पासवान, प्रकाश रजक व मंडुली प्रसाद के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया. साथ ही सभी थानाध्यक्ष को जेल में बंद अपराध कर्मियों की सूची बनाकर सीसीए का प्रस्ताव समर्पित करने व सीसीए -2 का भी प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया गया.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को लक्ष्मीपुर थाना के कांड की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया. सभी थानाध्यक्ष को जीपीएस बाली गाड़ी से सुबह में गश्ती करने व अपने अपने थाना क्षेत्र में एक एक अपराध कर्मी का जमानत रद्द करने का प्रस्ताव देने व शराब से जुड़े मामलो का प्रत्येक सप्ताह निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्ष को दुर्गा पूजा के आगमन को देखते हुए अपराध पर नियंत्रण हेतु धारा 107 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. सभी थानाध्यक्ष को अपने अपने थाना क्षेत्र में बैंक में शाखा प्रबंधक से मिलकर हॉर्न(हुटर) लगवाने तथा इसके बारे में आस पास के लोगों को जानकारी देने का निर्देश दिया. साथ ही सभी थानाध्यक्ष को बैंक की सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक दिन एक एक अधिकारी को अपने क्षेत्र के बैंक में गश्ती हेतु भेजने व पुलिस की जीप में कलर लाइट लगाने का निर्देश दिया. साथ ही सभी थानाध्यक्ष को अपने अपने थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाने व चारपहिया वाहन को सप्ताह में दो दिन अवश्य जांच करने तथा वाहन चेकिंग में सैप के जवानों को नहीं लगाने का निर्देश दिया.
शराबबंदी के खिलाफ जारी रहेगा अभियान
शराब की बरामदगी के लिए अभियान जारी रखने व शराब से संबंधित केस में अभियुक्त का मोबाईल नंबर प्राथमिकी में जोड़ने व हत्या, लूट आदि के कांड में जेल से छूटे हुए अपराधियों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई व झाझा को कुख्यात अपराध कर्मी व नक्सली का विवरणी प्राप्त करने व थानावार विशेष/अविशेष प्रतिवेदित लंबित कांड का निष्पादन ससमय करें. इस अवसर पर सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement