30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर हाल में हो आमलोगों की समस्या का निराकरण

लोगों ने कहा, मनमानी पूर्ण व्यवहार करते हैं ऑटो चालक दूसरे शहर में इतनी दूरी का काफी कम होता है किराया जमुई : शहर में इन दिनों एक ऐसी समस्या पांव पसार रही है जिससे हर कोई वास्ता रखता है. यह ऐसी समस्या है जिस से न सिर्फ शहरवासी बल्कि शहर से होकर आने-जाने वाले […]

लोगों ने कहा, मनमानी पूर्ण व्यवहार करते हैं ऑटो चालक

दूसरे शहर में इतनी दूरी का काफी कम होता
है किराया
जमुई : शहर में इन दिनों एक ऐसी समस्या पांव पसार रही है जिससे हर कोई वास्ता रखता है. यह ऐसी समस्या है जिस से न सिर्फ शहरवासी बल्कि शहर से होकर आने-जाने वाले लोग भी प्रताड़ित हो रहे हैं. परंतु इस समस्या का कहीं कोई निदान होता नहीं दिख रहा है. शहर में इन दिनों ऑटो चालकों की मनमानी से लोग काफी परेशानी महसूस करने लगे हैं. ऑटो चालकों का रवैया यात्रियों के प्रति काफी दुर्व्यवहार पूर्ण होता जा रहा है. जिससे लोग क्षुब्ध भी हैं. परंतु लोगों को हो रही परेशानियों के बावजूद भी इन समस्याओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. इस ओर प्रशासन का रवैया भी उदासीन देखा जा रहा है.
जिससे लोग मायूस होते जा रहे हैं. इस बाबत जब प्रभात खबर ने शहरवासियों से उनके राय जानने का प्रयास किया तो लोगों ने अपनी पीड़ा व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि इन दिनों ऑटो चालक यात्रियों से काफी गलत तरीके से बात करते हैं. मनमाने ढंग से किराया वसूलते हैं. सड़क के बीचोबीच जहां तहां वाहन को खड़ा कर भी आमलोगो को परेशान करते हैं. शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में ऑटो लगा कर जाम लगाते हैं. साथ ही आमलोगों के कहने के बावजूद वह अपनी वाहन को नहीं हटाते हैं. चालकों की यह यह समस्या धीरे-धीरे शहर में विकराल रूप ले रहा है. चालकों की मनमानीपूर्ण कार्यकलाप से आमलोगों में आक्रोश है. यह आक्रोश कहीं घटना-दुर्घटना का रूप ना ले ले. परंतु प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रशासन की मंशा इस पीड़ा से शहर को मुक्त कराने की नहीं है. बातचीत के दौरान आमलोगों ने एक सुर में कहा कि हमें हो रही समस्या का निराकरण हर हाल में होना चाहिए.
चालक सार्वजनिक करें अपना लाइसेंस . खैरमा निवासी सकलदेव प्रसाद ने बताया कि ऑटो चालक को अपनी लाइसेंस की एक प्रति अपनी सीट के पीछे लगा कर रखनी चाहिए. जिससे ऑटो में बैठे वाले यात्री उसकी पहचान कर सके. साथ ही उसे अपना मोबाइल नंबर भी वहां पर अंकित करके रखना चाहिए. इस स्थिति में यदि ऑटो चालक यात्रियों के साथ मनमानी करता है तो यात्री उसका नाम पता व मोबाइल नंबर के साथ लिखित शिकायत थाने में दर्ज करा सके. इससे ऑटो चालकों में भय का माहौल बनेगा व उनके द्वारा किए जा रहे कृत्यों पर लगाम लगाया जा सकेगा.
ऑटो में लगे रेट कार्ड
गृहिणी शोभा देवी का मानती हैं कि बड़े शहरों की तर्ज पर जमुई शहर में भी ऑटो का रेट कार्ड फिक्स होना चाहिए. साथ ही उसकी एक प्रति सभी ऑटो चालकों को अपने ऑटो में चिपका कर चलना चाहिए. इससे आवागमन करने वाले यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी. ऑटो चालक उनसे मनमानी तरीके से पैसा नहीं वसूल कर सकेंगे. क्योंकि शहर में ऐसा हो रहा है कि दिन ढ़लने के साथ ही बड़ी तेजी के साथ ऑटो के किराया में बढ़ोतरी होती है व रात होते-होते वह दोगुने से भी अधिक हो जाता है.
पुलिस की हो व्यवस्था
जमुई निवासी सुरेंद्र यादव बताते हैं कि शहर में ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की जानी चाहिए. जिससे ऑटो चालकों की मनमानी पर ब्रेक लगेगा. गौरतलब है कि ऑटो के अनियंत्रित परिचालन से दुर्घटना भी मुंह बाये खड़ी रहती है. परंतु ऑटो चालक इसपर ध्यान नहीं देते हैं.
ठोस कदम उठाए प्रशासन
शहर निवासी समाजसेवी अरुणदेव सिंह बताते हैं कि आमलोगों को रोज हो रही परेशानी को देखते हुए प्रशासन को इसे लेकर ठोस कदम उठाना चाहिए. चंद लोगों द्वारा मनमानी पर आखिरकार प्रशासन के द्वारा ही विराम लगवाया जा सकता है. चालकों के इस कार्यकलाप से अधिकारी अवगत हो सकते हैं.
आमलोगों की परेशानी
ऑटो चालक वसूलते हैं मनमाना किराया
जहां तहां खड़ा करते हैं ऑटो जिससे लगता है जाम
यत्र-तत्र खड़ा वाहन खड़ा कर बैठाते हैं सवारी
अनियंत्रित तरीके से चलाते हैं वाहन
आमलोगों का सुझाव
ऑटो में लगे रेट कार्ड
चालक लगाये अपना लाइसेंस
प्रशासन को बरतनी चाहिए सख्ती
ट्रैफिक पुलिस की हो व्यवस्था
ऑटो स्टैंड पर ही लगे ऑटो
भीड़-भाड़ वाले इलाकों में ऑटो के प्रवेश पर लगे बैन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें