23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चला बुलडोजर, तोड़े गये कई घर

उच्च न्यायालय में दायर याचिका के बाद आदेश का पालन हुआ. दंडाधिकारी व बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के बीच कार्रवाई की गयी. सोनो : चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत केशोफरका पंचायत के घुटवे गांव में गुरुवार की दोपहर अतिक्रमित मुख्य सड़क को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. इस कार्रवाई के दौरान […]

उच्च न्यायालय में दायर याचिका के बाद आदेश का पालन हुआ. दंडाधिकारी व बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के बीच कार्रवाई की गयी.
सोनो : चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत केशोफरका पंचायत के घुटवे गांव में गुरुवार की दोपहर अतिक्रमित मुख्य सड़क को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. इस कार्रवाई के दौरान दंडाधिकारी के रूप में अंचलाधिकारी जयराम प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष दीपक कुमार, सोनो थाना के एसआई भूपेंद्र कुमार उपस्थित थे. अतिक्रमण हटाने के दौरान विधि व्यवस्था व शांति बनाये रखने के लिए बड़ी संख्या में पुरुष पुलिस बल के साथ साथ महिला पुलिस को भी तैनात किया गया था.
सीओ ने बताया कि उक्त कार्रवाई उच्च न्यायालय के आदेश के तहत वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर किया जा रहा है. सड़क पर बने मिट्टी के मकान, फूस की झोंपड़ी, अस्थायी दूकान व बिना उपयोग के गड़े बिजली के खंभे को हटाया गया. इस कार्य के लिए प्रशासन की ओर से दो जेसीबी को लगाया गया था. कार्रवाई को देखने घुटवे के अलावे अन्य कई गांव के भी बड़ी संख्या में ग्रामीण उक्त स्थल पर पहुंचे थे. इस दौरान मिट्टी के घर के मालिक का थोड़ा बहुत विरोध भी प्रशासन को झेलना पड़ा. उनका कहना था कि पहले अन्य अतिक्रमण को हटाया जाए.
हालांकि पूरी कार्रवाई के दौरान प्रशासन को कोई बड़े विरोध का सामना नही करना पड़ा. अतिक्रमण हटाने के बाद सड़क को जेसीबी से समतल किया गया. प्रशासन की ओर से फिलवक्त सड़क पर मौरंग डाल कर यातायात सुचारू किया जाएगा. यहां बताते चले कि इस जगह पर अतिक्रमण का पुराना इतिहास रहा है. वर्ष 2013 के 21 जून को भी तत्कालीन सीओ व थानाध्यक्ष की उपस्थिति में इसी जगह पर कई वर्षों से अतिक्रमित सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया था लेकिन समय के साथ पुनः ग्रामीणों द्वारा सड़क को अतिक्रमित कर लिया गया. दरअसल यहां दो ग्रामीणों के बीच विवाद के कारण ऐसी स्थिति उतपन्न हो रही है.
अतिक्रमण से हो रही थी परेशानी
चुरहेत-बंदरमारा मुख्य पथ को घुटवे गांव में कुछ ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया था जिस कारण कुछ दूरी तक सड़क इतनी सिकुड़ गयी थी कि चौड़े वाहनों का आना जाना भी मुश्किल था. ग्रामीणों को इससे काफी परेशानी हो रही थी.
इसी गांव के अनिल सिंह द्वारा उच्च न्यायालय में दायर याचिका की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने फौरन सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया जिसके आलोक में अनुमंडलाधिकारी ने सोनो के बीडीओ व सीओ को दंडाधिकारी नियुक्त करते हुए उक्त सड़क को तीन अगस्त तक अतिक्रमण से मुक्त कराने का आदेश दिया. अंचल कार्यालय द्वारा एक सप्ताह पूर्व विवादित जगह पर मापी कराकर सड़क की चौड़ाई को चिन्हित कर दिया गया था. 31 जुलाई को अंचल कार्यालय द्वारा उक्त सड़क को अतिक्रमण करने वाले महेंद्र सिंह, अनिल सिंह, इंद्रदेव सिंह व सिद्धेश्वर सिंह, जगरनाथ सिंह को लिखित नोटिस भेज कर अपने द्वारा किये गए व नोटिस में चिन्हित जगहों से अतिक्रमण हटाने को कहा गया.
नोटिस में यह भी स्पष्ट किया गया था कि यदि तीन अगस्त से पूर्व अतिक्रमण नही हटा तब मजबूरन प्रशासन अतिक्रमण को हटाएगी व इसका शुल्क भी वसूल करेगा. जब नोटिस तामील के बाद भी अतिक्रमण नही हटाया गया तब गुरुवार को अंचलाधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराया. घुटवे में जिस जगह पर मुख्य सड़क अतिक्रमण है वहां घुटवे के दो पड़ोसी अनिल सिंह व महेंद्र सिंह के बीच के विवाद चल रहा है.
इसी विवाद के कारण उक्त जगह पर सड़क का पक्कीकरण नही हो सका. मामले को जब प्रशासनिक स्तर पर ले जाया गया तब कई बार उक्त प्लाट की मापी की गई. अंततः 2013 में प्रशासन द्वारा दोनों पक्षो द्वारा अतिक्रमित सड़क को खाली करवाया गया था. लेकिन चार वर्षों में स्थिति पुनः वैसी ही हो गयी. इस संदर्भ में न्यायालय में मामला भी चल रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें