लक्ष्मीपुर : फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के आरोप में प्रखंड प्रमुख मनोरमा देवी के पति बीरबल टुड्डू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस बाबत थानाध्यक्ष दुबे देवगुरु ने बताया कि सूचना मिली थी कि मटिया निवासी प्रमुख पति बीरबल टुड्डू बड़े पैमाने पर फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का कारोबार कर रहा है. सूचना मिलते ही इसकी जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को दिया गया. पुलिस उपाधीक्षक के निर्देश पर पुलिस की एक टीम गठित कर उसे गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के समय बीरबल टुड्डू एक आदमी के साथ मोटरसाइकिल से अपने पुराने निवास स्थान गोबरदाहा से आ रहा था. दोनों के कंधे में एक-एक काला बैग था.
मटिया बाजार में गोबरदाहा मोड़ पर मोटर साइकिल को रोककर जब दोनों से नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम बीरवल टुड्डू पिता जीतू टुड्डू साकिन मटिया थाना लक्ष्मीपुर तथा दूसरे ने अपना नाम मो समीम अहमद पिता स्व सलीम अहमद साकिन धुरलख थाना, जिला समस्तीपुर बताया. जब दोनों की तलाशी ली गयी तो बीरवल टुड्डू के बैग से 350 ड्राइविंग लाइसेंस मिला. जिसपर मोतिहारी व कटिहार के डीटीओ का मोहर लगा हुआ था.
जो अलग अलग लोगों के नाम से था. पूछताछ के क्रम में दोनों ने कोई संतोषपूर्ण जवाब नहीं दिया. देखने से प्रतीत होता है कि सभी फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस है. जो दोनों मिलकर बनाने का काम कर रहा था. इसका मुख्य सरगना बीरवल टुड्डू ही है जो परिवहन विभाग में नोकरी करता था. अभी वह सेवा निवृत हो चुका है.
इसका यह धंधा बहुत दिनों से जारी था. जानकारी मिली है कि इस धंधे से इसने काफी सम्पति भी अर्जित किया है. इस दिशा में भी जांचोंपरांत कार्रवाई की जायेगी. जब्त सभी लाइसेंस दोनों जिले के डीटीओ कार्यालय से जांच कराने की प्रक्रिया की जा रही है. दोनों पर मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.