17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क चलने के लायक नहीं रही

परेशानी . सड़क पर जगह-जगह बन गये हैं गड्ढे, अक्सर होते हैं हादसे सड़क पर जगह-जगह गड्ढा बन जाने के कारण इस सड़क पर यात्रा कठिन हो गया है. इसकी मरम्मती की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार आवाज उठायी, कई बार सड़क जाम भी किया लेकिन अभी तक इस पर विभाग ने […]

परेशानी . सड़क पर जगह-जगह बन गये हैं गड्ढे, अक्सर होते हैं हादसे

सड़क पर जगह-जगह गड्ढा बन जाने के कारण इस सड़क पर यात्रा कठिन हो गया है. इसकी मरम्मती की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार आवाज उठायी, कई बार सड़क जाम भी किया लेकिन अभी तक इस पर विभाग ने कोई संज्ञान नहीं लिया है.
जमुई : जमुई-खैरा मुख्य सड़क पर यात्रा करना अब लोगों के लिए मुसीबत के समान बन रहा है. दरअसल हालिया दिनों में सड़क का स्थान गड्ढों ने ले लिया है. नतीजतन जर्जर हो चुकी इस मुख्य सड़क पर हादसा होना आम बात हो गयी है. इसके बावजूद भी सड़क पर बने गड्ढे को भरने की दिशा में कोई विभागीय कदम नहीं उठाया जा रहा है. बताते चलें कि खैरा हाइस्कूल मोड़ से लेकर सिंगारपुर तक सड़क की हालत इस कदर जर्जर है कि यह पता नहीं चलता है कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क.
सड़क की जर्जर हालत को लेकर कई दफा लोगों ने सड़क जाम करते हुए इसे दुरूस्त करवाने की मांग की. परिणामस्वरूप विभाग के द्वारा आनन-फानन में गढ्ढा में ईंट आदि भर दिया गया. लेकिन गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने के चलते स्थिति पूर्व की तरह यथावत बन गयी है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है.
कब शुरू होगा मरम्मती का कार्य : बताते चलें कि उक्त सड़क को बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय राजमार्ग में तब्दील कर दिया गया था. जिसके बाद से सड़क का बुरा वक्त शुरू हो गया. राजनैतिक प्रतिबद्धता में राज्य सरकार की सड़क सेतु मंत्रालय ने अपना मुंह मोड़ लिया व सड़क की मरम्मती का काम नहीं करवाया. एनएचआइ भी सालों बीत जाने के बाद अब तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं करवाया है. इस बाबत एक स्थानीय लोगों ने पत्र लिखकर प्रधानमंत्री कार्यालय से सड़क निर्माण संबंधी मांग की थी. जवाब में भारत सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने पत्रांक आरडब्ल्यू/एनएच/12037/97/2015/बीआर/पी-3 के माध्यम से यह जवाब दिया कि आगामी 2017-18 वित्तीय वर्ष के शुरू होते ही कार्य शुरू हो जायेगा. परंतु सच्चाई वायदों से कोसों दूर नजर आती दिख रही है. बहरहाल प्रशासन की मजबूरियां चाहे जो भी हो, यात्रियों को आए दिन परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है.
भारी वाहनों का होता है दबाव
बताते चलें कि उक्त सड़क के जमुई-देवघर मार्ग का हिस्सा होने के कारण वाहनों का भारी दबाव होता है. हालांकि नारियाना पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के उपरांत वाहनों का दबाव थोड़ा कम हुआ है. लेकिन श्रावणी मेला का अवसर होने के कारण वाहनों का परिचालन काफी बढ़ गया. इस गड्ढे भरी सड़क पर आवागमन करने में चालकों को काफी फजीहत उठाना पड़ रहा है. उक्त मार्ग पर नियमित यात्रा करने वाले वाहनों का भी सही तरीके से चलना दूभर हो गया है. बताते चलें कि सावन माह शुरू होने के पहले उक्त मार्ग में विभाग के द्वारा पुन: थोड़ा काम कराया गया. लेकिन काफी कम समय में पुनः सड़क पर गड्ढा उभर आया और स्थिति जस की तस हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें