if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के साथ तस्कर व वाहन चालक गिरफ्तार

127 बोतल शराब जब्त सोनो : झारखंड के धनबाद से मारुती आल्टो कार द्वारा सूर्यगढ़ा ले जाई जा रही विदेशी शराब की एक खेप को सोनो पुलिस ने मंगलवार को पकड़ा. मौके से कार चालक व शराब की तस्करी करने वाला युवक भी गिरफ्तार किया गया. कार से पुलिस ने रॉयल स्टैग ब्रांड के 180 […]

127 बोतल शराब जब्त

सोनो : झारखंड के धनबाद से मारुती आल्टो कार द्वारा सूर्यगढ़ा ले जाई जा रही विदेशी शराब की एक खेप को सोनो पुलिस ने मंगलवार को पकड़ा. मौके से कार चालक व शराब की तस्करी करने वाला युवक भी गिरफ्तार किया गया. कार से पुलिस ने रॉयल स्टैग ब्रांड के 180 एमएल वाले 127 बोतल को बरामद किया. गिरफ्तार शराब कारोबारी ने अपना पहचान बोकारो जिला के रितुडीह सोनाटांड निवासी पप्पू सिंह के पुत्र 19 वर्षीय आदित्य कुमार उर्फ़ राहुल के रूप में बताया है.
जबकि गिरफ्तार चालक सह मालिक की पहचान धनबाद जिला के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के भूली निवासी महावीर स्वर्णकार के 32 वर्षीय पुत्र बिनोद कुमार सोनी के रूप में की गयी है. हलांकि दोनों के द्वारा बताये गये जानकारी को लेकर पुलिस सत्यापन करने में लगी है. उपरोक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि सोनो-बटिया मार्ग के खपरिया में एएसआई मदन पासवान के नेतृत्व में सैप बल ने जब चकाई की ओर से आ रहे डब्लूबी 40 एफ-9049
नंबर के एक नील रंग के मारुती आल्टो वाहन को रोकना चाहा तो चालक वाहन को तेजी से भगाने लगा. पुलिस ने पीछा करते हुए उक्त वाहन को सोनो में पकड़ा. वाहन के चालक बिनोद व उस पर सवार राहुल को हिरासत में लेकर जब वाहन की छानबीन की गयी तब पिछले सीट के भीतर छिपाकर रखे 127 बोतल वेदेशी शराब भरे बोतल को बरामद किया गया.
वाहन के सीट के नीचे व सीट के पीछे गद्दे में जिस तरह से गुप्त जगह बनाया गया था उसे देख कर स्पष्ट है कि इस मारुती आल्टो का उपयोग शराब लाने में प्रयोग किया जाता था. फिलवक्त पुलिस गिरफ्तार दोनों युवक से इस बात की जानकारी को लेकर पूछताछ कर रही है कि शराब सूर्यगढ़ा में कहां डिलीवर होना था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें