चिंताजनक . हाल राज्य संपोषित उच्च विद्यालय सोनो का
Advertisement
स्कूल में संस्कृत व हिंदी के शिक्षक नहीं
चिंताजनक . हाल राज्य संपोषित उच्च विद्यालय सोनो का चिंतित दशम के छात्रों ने लगायी बीडीओ से गुहार सोनो : जिस स्कूल के छात्र सफलता की नई नई इबादत लिख रहा हो और स्कूल को कई बार राज्य व जिला स्तर पर पुरस्कृत किया गया हो वह स्कूल फिलवक्त शिक्षको की कमी से जूझ रहा […]
चिंतित दशम के छात्रों ने लगायी बीडीओ से गुहार
सोनो : जिस स्कूल के छात्र सफलता की नई नई इबादत लिख रहा हो और स्कूल को कई बार राज्य व जिला स्तर पर पुरस्कृत किया गया हो वह स्कूल फिलवक्त शिक्षको की कमी से जूझ रहा है. हम बात कर रहे है प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय सोनो की जिस विद्यालय के छात्र इस बार भी मैट्रिक में राज्य स्तर पर टॉप टेन में जगह बनाया है. इस विद्यालय में फिलवक्त संस्कृत व हिंदी के शिक्षक नही है जिससे छात्रो को काफी परेशानी हो रही है.
खासकर दशम वर्ग के छात्रों का उक्त विषय का कोर्स पूरा नहीं होने से उन्हें चिंता सता रही है. शनिवार को इस विद्यालय के दशम वर्ग के दर्जनों छात्र प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष अपनी चिंता को रखा व उन्हें अविलंब संस्कृत के शिक्षक को इस विद्यालय में लाने की गुहार लगाया. छात्र कन्हैया सिंह, आकाश कुमार, भगत सिंह, सत्यम कुमार, गोपी कुमार पांडेय, रोहित कुमार, रोहित राज, अभिषेक कुमार,
आदित्य, राम सिंह, सौरभ कुमार, दीपक कुमार ने बताया कि अब वे लोग इस विद्यालय में महज कुछ माह ही पढ़ पायेंगे. इसके बाद घर पर तैयारी में लग जायेंगे. संस्कृत के शिक्षक नहीं होने के कारण हम लोगो को इस विषय की तैयारी में काफी कठिनाई हो रही है. यदि इस विद्यालय को संस्कृत विषय का एक शिक्षक मिल जाय तब हमलोगों को मैट्रिक की तैयारी में काफी आसानी होगी. बताते चले कि इस विद्यालय के संस्कृत शिक्षक अमरनाथ पाण्डेय का गत वर्ष के अंत में सेवा निवृति हो गया था. उनके जाने के बाद अब तक यहां संस्कृत के कोई अन्य शिक्षक नही आये है जिस कारण छात्रो को कठिनाई हो रही है.
इसी सन्दर्भ में छात्रो ने अपनी चिंता बीडीओ के समक्ष व्यक्त किया. दशम के छात्र को नवम में मिलने वाले साईकिल मद की राशि अब तक नही मिली है जिससे छात्र चिंतित है.हलांकि विद्यालय प्रबंधन द्वारा बैंक में छात्रों के खाता संख्या सहित तमाम अन्य कागजात बहुत पूर्व ही जमा किया गया था. लिकिन बैंक की शिथिलता या स्टाफ की कमी के कारण अब तक छात्रों के खाता में राशि नहीं आ सका है.
कहते हैं प्रभारी प्रधानाध्यापक
इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक रामसागर प्रसाद सिंह बताते हैं कि बैठक के दौरान डीईओ के समक्ष अपने विद्यालय में संस्कृत व हिंदी के शिक्षक नहीं रहने से छात्रो को हो रही परेशानी के बारे में अवगत कराया था. उनके निर्देश पर मै उक्त विषय के शिक्षको की मांग हेतु आवेदन सोमवार को दूंगा. परियोजना विद्यालय में संस्कृत व हिंदी विषय के दो शिक्षक है. हमारी मांग है कि उनमे से एक शिक्षक को हमारे विद्यालय में स्थानांतरित किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement